Trump On Birthright Citizenship: ट्रंप के इस फैसले ने बढ़ाई गर्भवती महिलाओं की चिंता, समय से पहले करवा रही डिलीवरी

Trump On Birthright Citizenship: ट्रंप के इस फैसले ने बढ़ाई गर्भवती महिलाओं की चिंता, समय से पहले करवा रही डिलीवरी

  •  
  • Publish Date - January 23, 2025 / 06:12 PM IST,
    Updated On - January 23, 2025 / 06:12 PM IST

अमेरिका। Trump On Birthright Citizenship: अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पद ग्रहण करते ही कुछ ऐसी घोषणाएं कर दी है, जिससे वहां के रहने वाले भारतीय दंपतियों में हड़कंप मच गया है। दरअसल, उन्होंने जन्मसिद्ध नागरिकता के नियम में बदलाव करने की बात कही है। इसके लिए उन्होंने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करने की बात कही, जिसके तहत अमेरिका में पैदा होने वाले हर बच्चे को जन्मजात नागरिकता नहीं मिलेगी। ट्रंप के इस फैसले के बाद से ही लोगों में खलबली मच गई और अस्पतालों में महिलाएं समय से पहले बच्चों की डिलीवरी कराने के लिए पहुंच रही है।

Read More: CG Nikay Eelction Candidate List: नाम तय करने में कांग्रेस-भाजपा की हालत खराब.. मेयर पद के लिए ही आवेदनों का अम्बार, पार्षद के लिए एक वार्ड में 10-10 नेता तैयार..

अस्पतालों में लगी लंबी कतारें

न्यू जर्सी की एक मैटरनिटी क्लिनिक में कार्यरत डॉ. एस.डी. रामा ने बताया कि 20 जनवरी को इस फैसले की घोषणा के बाद से बड़ी संख्या में भारतीय महिलाएं प्री-टर्म डिलीवरी (समय से पहले सी-सेक्शन) कराने की मांग कर रही हैं। डॉ. रामा ने बताया कि ज्यादातर महिलाएं गर्भावस्था के आठवें या नौवें महीने में ही डिलीवरी करवाना चाहती हैं। उन्होंने कहा, “एक महिला जो अभी सात महीने की गर्भवती है, अपने पति के साथ आई और मार्च में होने वाली डिलीवरी को फरवरी में कराने की बात कर रही है।”

Read More: Scientist Missing: लापता हुए विधि विज्ञान प्रयोगशाला के साइंटिस्ट, पिछले 4 दिनों से नहीं मिली कोई जानकारी 

मां और बच्चे के स्वास्थ्य पर पड़ेगा खतरा

दरअसल, ट्रंप प्रशासन ने कहा है कि, 20 फरवरी 2025 के बाद उन बच्चों को अमेरिका की नागरिकता नहीं मिलेगी, जिनके माता-पिता अमेरिका के स्थायी निवासी नहीं हैं। इससे पहले तक, अमेरिका में जन्मे हर बच्चे को जन्म के आधार पर नागरिकता मिल जाती थी। टेक्सास के एक स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. एस.जी. मुक्काला ने कहा कि, इस प्रकार की जल्दबाजी से मां और बच्चे दोनों के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरे हो सकते हैं। उन्होंने कहा, “प्री-टर्म डिलीवरी के कारण बच्चे के फेफड़े पूरी तरह विकसित नहीं हो पाते हैं. इसके अलावा, वजन कम होना, न्यूरोलॉजिकल जटिलताएं और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। ”

Read More: CG Nikay Election Candidate List: इंतज़ार ख़त्म!.. कल आएगी भाजपा-कांग्रेस की पहली लिस्ट, पर महापौर के नाम पर अटक गया मामला

Trump On Birthright Citizenship: अमेरिका में कई भारतीय दंपतियों के लिए यह कानून एक बड़ा झटका है। एच-1बी वीजा पर वहां रह रहे अन्य भारतीय दंपति का कहना है कि उन्होंने सोचा था कि उनके बच्चे को यहां नागरिकता मिल जाएगी और उनका भविष्य सुरक्षित रहेगा, लेकिन अब उन्हें बहुत डर लग रहा है। जो कुछ महीनों में माता-पिता बनने वाले हैं, उनके लिए यह फैसला उनकी पूरी योजना पर पानी फेर रहा है।