नेपाल में पांच दिवसीय उत्सव के रूप में मनाई जा रही दीपावली

नेपाल में पांच दिवसीय उत्सव के रूप में मनाई जा रही दीपावली

  •  
  • Publish Date - October 31, 2024 / 10:23 PM IST,
    Updated On - October 31, 2024 / 10:23 PM IST

काठमांडू, 31 अक्टूबर (भाषा) नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने दीपावली के पांच दिवसीय उत्सव के तहत बृहस्पतिवार को ‘कुकुर तिहार’ मनाया तथा इस दौरान कई महिला फुटबॉल खिलाड़ियों से बातचीत की और उन्हें ‘नेपाली फुटबॉल की लक्ष्मी’ करार दिया।

नेपाल पुलिस ने ‘कुकुर तिहार’ के अवसर पर काठमांडू में महाराजगंज स्थित अपने कार्यालय में तीन श्वानों को विभिन्न क्षेत्रों में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया।

हिंदू और बौद्ध, रोशनी के इस त्योहार को पूरे उत्साह के साथ मना रहे हैं। यह उत्सव बुधवार को शुरू हुआ और इसके तहत पांच दिन तक नेपाल वासी जानवरों और पक्षियों की पूजा करते हैं।

बुधवार को त्योहार का पहला दिन काग पूजा या कौवे की पूजा के रूप में मनाया गया। इस उत्सव पर लोग सोने और चांदी के सिक्के भी खरीदते हैं और धन एवं खुशहाली की कामना करते हैं।

दूसरे दिन, बृहस्पतिवार को कुकुर तिहार मनाया गया, जिसमें श्वानों को यमराज के दूत और मनुष्यों के मित्र के रूप में पूजा जाता है। शुक्रवार को कई लोग धन की देवी लक्ष्मी की पूजा करेंगे। इस दिन लक्ष्मी की प्रतीक गायों की भी पूजा की जाती है और उन्हें भोजन दिया जाता है।

चौथा दिन गोवर्धन पूजा का है, जो पौराणिक कथा के अनुसार उस दिन की याद में मनाया जाता है जब भगवान कृष्ण ने लोगों को विनाशकारी बारिश से बचाने के लिए गोवर्धन पर्वत को उठाया था।

पांचवें और अंतिम दिन ‘भाई टीका’ मनाया जाता है जिसमें भाई-बहन एक-दूसरे को उपहार देते हैं।

भाषा शफीक सुभाष

सुभाष