Dialogue on democracy, America expelled China-Russia, sent invitations to 110 countries

लोकतंत्र पर संवाद, अमेरिका ने चीन-रूस को किया बाहर, 110 देशों को भेजा निमंत्रण

Dialogue on democracy, America expelled China-Russia, sent invitations to 110 countries

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 PM IST
,
Published Date: November 24, 2021 9:54 am IST

नई दिल्ली। नौ और दस दिसंबर को अमेरिका में होने जा रहे वर्चुअल संवाद के लिए जिन देशों को राष्ट्रपति जो बाइडन ने न्योता भेजा है, उसमें से कम्युनिस्ट देश चीन और रूस बाहर हैं जबकि, अमेरिका की ओर से लोकतांत्रित देश ताइवान को आमंत्रण भेजा गया है।

पढ़ें- मैत्री बाग गुरुवार से फिर होगा गुलजार, कोरोना काल में बंद था जू

इससे चीन और अमेरिका की ओर से एक बार फिर तनाव बढ़ता दिख रहा है। दरअसल, पिछले दिनों ताइवान मुद्दे को लेकर अमेरिका और चीन आपस में भिड़ चुके हैं। ऐसे में चीन को सूची से बाहर रखकर अमेरिका ने ताइवान के प्रति अपना रुख स्पष्ट कर दिया है।

पढ़ें- राजधानी के 800 से ज्यादा लोकेशन पर एक बार फिर से तय होंगे प्रॉपर्टी के दाम

लोकतंत्र पर संवाद के लिए 110 देशों को निमंत्रण
अमेरिका की ओर से ‘लोकतंत्र’ पर संवाद के लिए वर्चुअल समिट का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए दुनिया के 110 देशों को आमंत्रित किया है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय की ओर से जारी की गई इस सूची से चीन व रूस जैसे कई बड़े देश तो गायब ही हैं बल्कि दक्षिणी एशियाई देश से अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका को भी सूची से बाहर रखा गया है। वहीं ‘नाटो’ के सदस्य टर्की को भी इस सूची में जगह नहीं मिली है।

पढ़ें- शादी समारोह से प्रिंसिपल ने छात्रा का किया अपहरण, एकतरफा प्यार में दिया अंजाम

तालिबान शासित अफगानिस्तान को भी लोकतंत्र पर संवाद के लिए अमेरिका ने न्योता नहीं भेजा है। यह तालिबान की नई सरकार के लिए बड़ा झटका है। दरअसल, अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद से  तालिबान वैश्विक मान्यता के लिए कई प्रयत्न कर रहा है, लेकिन अमेरिका ने उसे तवज्जो न देकर अपने इरादे को साफ कर दिया है।

पढ़ें- पेट्रोल-डीजल के और घटेंगे दाम, सरकार कर रही इस नई योजना पर काम

भारत के साथ पाक व इराक को भी न्योता
अमेरिका की ओर से इस वर्चुअल समिट में शामिल होने के लिए भारत को आमंत्रण भेजा गया है। वहीं पाकिस्तान और इराक को भी जो बाइडन ने न्योता भेजा है।

 

 
Flowers