घटती जैव विविधता पर सम्मेलन के लिए कोलंबिया में एकत्र हुए दुनियाभर के प्रतिनिधि

घटती जैव विविधता पर सम्मेलन के लिए कोलंबिया में एकत्र हुए दुनियाभर के प्रतिनिधि

  •  
  • Publish Date - October 21, 2024 / 10:03 AM IST,
    Updated On - October 21, 2024 / 10:03 AM IST

बोगोटा (कोलंबिया), 21 अक्टूबर (एपी) दुनिया में घटती जैव विविधता के स्तर और पौधों, जानवरों एवं महत्वपूर्ण आवासों की रक्षा के लिए देशों की प्रतिबद्धताओं का आकलन करने के वास्ते वैश्विक पर्यावरण नेता सोमवार को कोलंबिया के कैली में एकत्रित हुए।

यह दो सप्ताह का संयुक्त राष्ट्र जैव विविधता सम्मेलन या सीओपी16, मॉन्ट्रियल में 2022 में हुई बैठकों के बाद आयोजित किया जा रहा है जहां 196 देशों ने जैव विविधता की रक्षा के लिए एक ऐतिहासिक वैश्विक संधि पर हस्ताक्षर किए थे।

एक वैश्विक गैर-लाभकारी संस्था ‘आवाज’ में अभियान निदेशक लॉरा रिको ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि सीओपी16 देशों के लिए काम करने और कार्यान्वयन, निगरानी और उस अनुपालन तंत्र पर ध्यान केंद्रित करने का एक अवसर होगा, जिसे बाद में उनके देशों और उनकी राष्ट्रीय योजनाओं में विकसित किया जाना है।’’

सीओपी16 की अध्यक्षता कर रही कोलंबिया की पर्यावरण मंत्री सुसाना मोहम्मद ने इस महीने स्थानीय मीडिया से कहा था कि इस सम्मेलन के मुख्य उद्देश्यों में से एक यह संदेश देना है कि ‘‘जैव विविधता उतनी ही महत्वपूर्ण और अपरिहार्य है जितना कि ऊर्जा परिवर्तन और ‘ग्रीन हाउस’ गैस उत्सर्जन को कम करना।’’

एपी गोला सिम्मी

सिम्मी