वैलेंटाइन डे से पहले फरमान जारी.. सेक्स के दौरान मास्क पहनें कपल्स.. इस ‘पोजिशन’ से भी बचें

वैलेंटाइन डे से पहले फरमान जारी.. सेक्स के दौरान मास्क पहनें कपल्स.. इस 'पोजिशन' से भी बचें

  •  
  • Publish Date - February 13, 2022 / 12:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

बैंकाक। देश के साथ दुनियाभर में 14 वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने की तैयारी हो रही है। कपल्स में इसे लेकर काफी उत्साह है। इसी बीच थाईलैंड में सरकार ने एक अजीब फरमान जारी किया है। थाईलैंड के अधिकारियों ने दुनियाभर से जमा कपल्‍स को निर्देश दिया है कि वे सेक्‍स के दौरान मास्‍क पहनें।

पढ़ें- पूनम पांडे से हो गई बड़ी चूक.. नहीं संभाल पाई, सबके सामने सरक गई ड्रेस.. शख्स ने मोबाइल में कैद कर लिया वीडियो 

यही नहीं यौन संबंध बनाने के दौरान कपल्‍स को ‘आमने-सामने की पोजिशन’ से भी बचने के लिए कहा गया है। दरअसल, देश में कोरोना वायरस मामलों की संख्‍या तेजी से बढ़ रही है और सरकार को डर सता रहा है कि यह वेलंटाइन डे पर और ज्‍यादा तेज हो सकता है।

पढ़ें- सूरत देखकर लड़की ने कर दिया था मना, फिर उसी लड़के से की शादी.. सरकारी नौकरी की ताकत!

थाइलैंड का पट्टाया शहर अपने सेक्‍स इंडस्‍ट्री के लिए पूरी दुनिया में बदनाम है और बड़ी संख्‍या में यहां दुनियाभर से लोग पहुंचते हैं। पर्यटकों के इस गढ़ में हर दिन कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्‍या अब 8000 तक पहुंच गई है। प्रतिदिन की यह संख्‍या पिछले करीब 15 दिनों में डबल हुई है। थाई अधिकारियों को डर सता रहा है कि वेलेंटाइन डे के दिन कोरोना के मामलों की संख्‍या काफी बढ़ सकती है।

पढ़ें- 40 दिन बाद कोरोना के रोजाना मामलों की संख्या 50 हजार से कम.. बीते 24 घंटे में 684 ने तोड़ा दम

थाइलैंड में वैलंटाइन डे के दिन बड़ी संख्‍या में कपल जमा होते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के निदेशक की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘कोरोना एक सेक्‍स के जरिए फैलने वाली बीमारी नहीं है लेकिन आप अगर एक-दूसरे को सटकर सांस लेते हैं और लार का आदान-प्रदान करते हैं तो कोरोना संक्रम‍ित होने का काफी खतरा है।’ उन्‍होंने कपल्‍स को सलाह दी कि वे अपनी डेट की रात से पहले अपना एंटीजन टेस्‍ट करा लें ताकि अपने पार्टनर को संक्रमित नहीं कर सकें।

पढ़ें- बिल्डिंग के अंदर 6 फ्लैट कैसे धंसे, पता चला.. छत में खट-खट हो तो सावधान!

निदेशक ने लवर्स को यह भी सलाह दी कि वे सेक्‍स के दौरान आमने-सामने की स्थिति से परहेज करें और काफी देर तक किस न करें और साथ ही गर्भ निरोधक उपायों का इस्‍तेमाल करें ताकि अवांछित गर्भ धारण से बचा जा सके। उन्‍होंने कहा कि अगर संभव हो तो सेक्‍स के दौरान मास्‍क पहनें जिससे कोरोना के संक्रमण का खतरा कम होता है। थाइलैंड में वेलेंटाइन डे को काफी पवित्र दिन माना जाता है और दुनियाभर से लोग यहां इस दिन शादी करने के लिए पहुंचते हैं। राजधानी बैंकाक का बैंग राक जिला तो ‘प्‍यार के जिले’ में तब्‍दील हो जाता है।