Israel-Hamas War: 35 हजार के करीब पहुंचा गाजा में मरने वाले फिलिस्तीनियों आंकड़ा, 10 हजार से ज्यादा लोग अब भी लापता | Israel-Hamas War Death toll

Israel-Hamas War: 35 हजार के करीब पहुंचा गाजा में मरने वाले फिलिस्तीनियों आंकड़ा, 10 हजार से ज्यादा लोग अब भी लापता

Israel-Hamas War: इजरायल-हमास युद्ध शुरू होने के बाद से मरने वालों की कुल संख्या 34,535 हो गई और घायलों की संख्या 77,704 है।

Edited By :  
Modified Date: May 1, 2024 / 03:01 PM IST
,
Published Date: May 1, 2024 3:01 pm IST

नई दिल्ली : Israel-Hamas War: इजराइल और हमास के बीच लगभग आठ महीनों से युद्ध जारी है। वहीं इस युद्ध के बीच इजराइली हमलों में मरने वाले फिलिस्तीनियों का नया आंकड़ा सामने आया है। हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि गाजा पट्टी में हो रहे इजरायली हमलों में मरने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या बढ़कर 34,535 हो गई है।

यह भी पढ़ें : Char Dham Yatra Online Registration : 10 मई से शुरू होगी चार धाम की यात्रा, होटल से लेकर करें ऑनलाइन पूजा तक की बुकिंग, इस खबर में मिलेगी पूरी जानकारी 

बीते 24 घंटों में हुई 47 लोगों की मौत

Israel-Hamas War:  एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान इजरायली सेना ने 47 फिलिस्तीनियों को मार डाला और 61 अन्य घायल हुए हैं। इजरायल-हमास युद्ध शुरू होने के बाद से मरने वालों की कुल संख्या 34,535 हो गई और घायलों की संख्या 77,704 है। मंगलवार को जारी एक बयान के अनुसार, भारी बमबारी और बचाव दल की कमी के बीच कुछ पीड़ित मलबे में दबे हुए मिले।

यह भी पढ़ें : VIDEO VIRAL: भाजपा नेता ने पेश की धार्मिक सौहार्द की मिसाल, अजान की आवाज सुनते ही रोका भाषण… 

10 हजार से ज्यादा लोग है लापता

Israel-Hamas War:  इजरायली पब्लिक रेडियो के अनुसार, इजरायली सेना ने गाजा में सुरंग प्रवेश द्वार और एक मिसाइल लॉन्च प्लेटफॉर्म सहित 24 लक्ष्यों पर हमला करने की सूचना दी। गाजा में नागरिक सुरक्षा महानिदेशालय ने अनुमान लगाया कि गाजा पट्टी में ध्वस्त इमारतों के मलबे के नीचे कुल मिलाकर 10 हजार से ज्यादा लोग अभी भी लापता हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp