दक्षिण कोरियाई हवाई अड्डे पर विमान में आग लगने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 62 हुई

दक्षिण कोरियाई हवाई अड्डे पर विमान में आग लगने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 62 हुई

  •  
  • Publish Date - December 29, 2024 / 09:13 AM IST,
    Updated On - December 29, 2024 / 09:13 AM IST

सियोल, 29 दिसंबर (एपी) दक्षिण कोरिया में एक हवाई अड्डे पर उतरते समय एक विमान में आग लग जाने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 62 हो गई है। आपातकालीन अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

विमान संभवत: ‘लैंडिंग गियर’ में खराबी के कारण रनवे से उतरकर बाड़ से जा टकराया जिससे उसमें आग लग गई।

आपातकालीन कार्यालय ने बताया कि आग पर लगभग काबू पा लिया गया है और बचाव अधिकारी दक्षिणी शहर मुआन के हवाई अड्डे पर ‘जेजू एयर’ यात्री विमान से यात्रियों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं। उसने कहा कि 181 लोगों को लेकर यह विमान बैंकॉक से लौट रहा था।

राष्ट्रीय अग्निशमन एजेंसी ने बताया कि विमान में सवार कुल 62 लोग मृत पाए गए हैं।

एपी

सिम्मी प्रशांत

प्रशांत