लेबनान। Lebanon Boat Accident: सीरिया के तट के पास इस सप्ताह प्रवासियों को ले जा रही नौका के डूबने के कारण मरने वालों की संख्या शनिवार को बढ़कर 94 हो गई। सीरिया के सरकारी टीवी चैनल के मुताबिक, बनयास शहर के पास शनिवार शाम को कई शव निकाले गए। इससे पहले, सीरिया के तार्तुस शहर में बासेल अस्पताल के प्रमुख ने बताया था कि अस्पताल में 20 लोगों का उपचार किया जा रहा और छह लोगों को छुट्टी दी जा चुकी है।
नासा ने इन कारणों से रॉकेट प्रक्षेपण को टाला, पिछले महीने से तीसरी बार हुई देरी
Lebanon Boat Accident: लेबनान की सेना ने शनिवार को कहा कि इस यात्रा को आयोजित करने वाले व्यक्ति को सैनिकों ने हिरासत में ले लिया है। लेबनानी, सीरियाई और फलस्तीनी नौकरी और अमन-चैन की जिंदगी के लिए लेबनान के रास्ते यूरोप जाने का प्रयास करते हैं। ऐसी भी सूचनाएं मिली हैं कि नौका डूबने के समय इस पर कम से कम 120 लोग सवार थे। नौका के आकार और कितने लोग इस पर सवार हो सकते थे, इस बारे में अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है।