Morocco Earthquake latest update: मोरक्को के मराकेश में बीते शुक्रवार 8 सितंबर को 6.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप का केंद्र मराकेश से 72 किलोमीटर दूर दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में मौजूद था। ये भूकंप हाई एटल पर्वत पर आया था। ताजा जानकारी के मुताबिक भूकंप की वजह से मरने वालों लोगों की संख्या 2800 से ज्यादा हो गई है। वहीं घायलों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिला है। घायलों की संख्या बढ़कर 2562 हो गई है।
Morocco Earthquake latest update: मोरक्को में आए भूकंप के बाद राहत बचाव का कार्य तेजी से चल रहा है। इसके लिए लोगों को ढूंढने के लिए देश में बचाव अभियान जारी है। भूकंप के बाद स्पेन, यूनाइटेड किंगडम और कतर की टीमें राहत बचाव कार्य में शामिल की गईं हैं। मोरक्को में आए भूकंप की वजह से मारकेश से 60 किलोमीटर दूर स्थित तफेघाघते पर्वतीय गांव की लगभग हर इमारत नष्ट हो चुकी हैं। इसके बाद से घटनास्थल पर बचाव राहत कार्य की टीमें जीवित बचे लोगों और मृतकों के शवों की तलाश में दिन-रात जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें- Jawan Movie Reaction: बुजुर्गों को जवान कर रही शाहरुख खान की ये फिल्म, 85 साल की दादी की इस बात पर दिल हार बैठेंगे आप
ये भी पढ़ें- VK singh on POK: ‘कुछ समय इंतजार करें, पीओके अपने आप भारत में विलय हो जाएगा’ राज्य मंत्री का बड़ा बयान
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
IBC24 मध्य प्रदेश (सर्वे फॉर्म)
IBC24 छत्तीसगढ़ (सर्वे फॉर्म)
मेरी चीन की यात्रा काफी सफल रहेगी: ओली
12 hours agoपाकिस्तान में इमरान खान की पत्नी के सऊदी अरब से…
14 hours ago