कोरोना संक्रमण से पीड़ित राष्ट्रपति ट्रंप के करीब दोस्त और अरबपति स्टेनली चेरा की मौत, माने जाते थे रिपब्लिकन पार्टी के सलाहकार

कोरोना संक्रमण से पीड़ित राष्ट्रपति ट्रंप के करीब दोस्त और अरबपति स्टेनली चेरा की मौत, माने जाते थे रिपब्लिकन पार्टी के सलाहकार

  •  
  • Publish Date - April 13, 2020 / 08:15 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

वाशिंगटन। अमेरिका में कोरोना संक्रमण तेजी से लोगों को मौत की नींद सुला रहा है। इस बीच अब खबर मिल रही है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी दोस्त स्टेनली चेरा की कोरोना से मौत हो गई है। स्टेनली चेरा नाम अरबपतियों की सूची में आता है। चेरा ट्रंप का दोस्त होने के साथ-साथ रिपब्लिकन पार्टी के सलाहकार भी थे।

Read More News: सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और अभिनेत्री के अवॉर्ड से नवाजे जा चुके हैं दीपिका और ..

जानकारी के अनुसार रविवार को उनकी मौत हुई। स्टेनली न्यूयॉर्क के सबसे बड़े रियल एस्टेट डवलपर्स में से एक थे और कट्टर रिपब्लिकन सपोर्टर माने जाते थे। स्टेनली ने ही ट्रंप के चुनावी कैंपेन के लिए बड़ी रकम दान की थी। फेडरल इलेक्शन कमीशन के मुताबिक साल 2016 से 2019 के बीच स्टेनली ने रिपब्लिकन पार्टी, ट्रंप के चुनावी कैंपेन के लिए 4 लाख डॉलर (करीब 3 करोड़ रुपए) की रकम दान में दी थी।

Read More News: करिश्मा ने बताया- भयानक था पहले ऑडिशन का अनुभव, देखें तन्ना का ग्लैमरस ..

इधर अमेरिका में अब तक कोरोना के कुल 5,60,402 के सामने आए हैं। रविवार को 1528 लोगों की इस संक्रमण से मौत भी हो गई। वहीं मौतों का आंकड़ा बढ़कर 22,105 हो गया है।अमेरिका के न्यूयार्क राज्य में बीते 24 घंटे में 758 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई।

Read More News: उपअभियंता को कोरोना पॉजिटिव होने का वायरल किया फर्जी मैसे..