Dagestan Terrorist Attack: चर्च और पुलिस चौकी पर ताबड़तोड़ गोलीबारी, आतंकी हमले में अब तक 16 पुलिसकर्मी समेत 21 लोगों की मौत

Dagestan Terrorist Attack: चर्च और पुलिस चौकी पर ताबड़तोड़ गोलीबारी, आतंकी हमले में अब तक 16 पुलिसकर्मी समेत 21 लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - June 25, 2024 / 05:49 PM IST,
    Updated On - June 25, 2024 / 05:50 PM IST

Dagestan Terrorist Attack: मॉस्को। रूस के दक्षिणी क्षेत्र दागिस्तान में इस्लामी आतंकवादियों के हमले में घायल एक पुलिस अधिकारी की मौत हो जाने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 21 हो गई है। रविवार को हुए हमले में, आतंकवादियों ने एक गिरजाघर और यहूदी उपासना गृह को निशाना बनाया तथा देरबेंत और उत्तर कॉकेसस के मुस्लिम बहुल क्षेत्र मखाचकला शहरों में पुलिस पर गोलीबारी की। यह हमला रूस में मार्च के बाद हुआ सबसे घातक हमला है।

Read more: WhatsApp New Feature: व्हाट्सऐप ने जारी किया नया कॉलिंग फीचर, अब चुटकियों में हो जाएगा आपका काम आसान 

मार्च में, मॉस्को के उपनगर में बंदूकधारियों की गोलीबारी में 145 लोग मारे गए थे। मार्च में हुए हमले की जिम्मेदारी लेने वाले अफगानिस्तान के इस्लामिक स्टेट संगठन से संबद्ध समूह ने दागिस्तान हमले की सराहना की और कहा कि इसे ‘‘कॉकेसस में भाइयों ने अंजाम दिया जो प्रदर्शित कर रहे हैं कि वे मजबूत हैं।’’ रूस की शीर्ष राजकीय आपराधिक जांच एजेंसी, इन्वेस्टिगेटिव कमेटी ने कहा कि सभी पांच हमलवार मार गिराये गए।

Read more: BSA Gold Star 650: 15 अगस्त को लॉन्च होने जा रही ब्रिटिश ब्रांड की ये धांसू बाइक, मिलेगा दमदार माइलेज और फीचर्स 

देरबेंत क्षेत्र के प्रमुख मावसुम रेगीमोव ने मंगलवार को कहा कि चोट के चलते एक पुलिस सार्जेंट की अस्पताल में मौत हो गई, जिससे मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 21 हो गई। मृतकों में 16 पुलिस कर्मी शामिल हैं। दागिस्तान में चिकित्सा अधिकारियों ने सोमवार को कहा था कि कम से कम 46 लोग घायल हैं जिनमें से 13 पुलिसकर्मी हैं। मृतकों में 66 वर्षीय एक रूसी आर्थोडोक्स पादरी भी शामिल हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp