तेज हवाओं के साथ तूफान ‘क्रैथॉन’ ताइवान के तट पर पहुंचा, मूसलाधार बारिश की आशंका

तेज हवाओं के साथ तूफान ‘क्रैथॉन’ ताइवान के तट पर पहुंचा, मूसलाधार बारिश की आशंका

  •  
  • Publish Date - October 3, 2024 / 11:15 AM IST,
    Updated On - October 3, 2024 / 11:15 AM IST

काऊशुंग (ताइवान), तीन अक्टूबर (एपी) तूफान ‘क्रैथॉन’ ने ताइवान के प्रमुख बंदरगाह शहर काऊशुंग के सियाओगांग जिले में दस्तक दी है। ताइवान के मौसम अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

काऊशुंग के प्रशासकों ने इससे पूर्व संभावित विनाशकारी हवाओं के प्रभाव से बचने के लिए क्षेत्र के निवासियों से सुरक्षित जगह पर आश्रय लेने का आग्रह किया था। तूफान के प्रभाव से 126 किलोमीटर प्रति घंटे के वेग से तेज हवाएं और 162 किलोमीटर प्रति घंटे की आंधी चल रही है।

पिछले पांच दिनों में तूफान के प्रभाव के कारण हुई बारिश से द्वीप के पूर्वी और दक्षिणी हिस्से जलमग्न हो गए हैं, जिससे पर्वतीय या निचले इलाकों के हजारों लोगों को सुरक्षित स्थान पर शरण लेना पड़ा है। वहीं, द्वीप के आस-पास के स्कूल और सरकारी दफ्तर दो दिनों से बंद हैं और सभी घरेलू उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।

एपी सुरभि मनीषा

मनीषा