Parade was conducted by making the woman nude: नईदिल्ली।हमास आतंकियों द्वारा इजरायल में दरिंदगी की हदें पार करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार हमास आतंकियों ने एक विदेशी महिला को नग्न कर पहले तो उसे वाहन में लाद दिया और फिर उसपर थूका, इतना ही नहीं बल्कि आतंकियों ने उसकी परेड करवाई और अल्ला हु अकबर के नारे लगाए। बता दें कि आतंकियों ने घुसपैठ के बाद सबसे पहले आम लोगों को निशाना बनाना शुरू किया। लोगों को खुलेआम गोली मारने के अलावा आतंकी महिलाओं को किडनैप कर रहे हैं।
वहीं आतंकियों ने एक विदेशी महिला को बंधक बनाया, इसके बाद उसे निर्वस्त्र करके एक वाहन पर रख दिया। आतंकियों ने महिला की परेड करवाई। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें फिलस्तीनी ‘अल्ला हु अकबर’ के नारे भी लगा रहे हैं। नारेबाजी के बीच आतंकियों ने महिला को खूब प्रताड़ित किया। पहले कहा गया कि महिला इजरायली सेना की सैनिक है। हालांकि अब उसकी पहचान सामने आई है।
The girl whose body Hamas paraded during the attack on Israel is a German national, identified as Shani Lauk, who was just visiting the music festival in Israel.
Her inconsolable mother appealing to Hamas to atleast return her (body). pic.twitter.com/MVpiu7hSkV— Megh Updates
(@MeghUpdates) October 8, 2023
दरअसल महिला एक जर्मन नागरिक है जो कि म्यूजिक पार्टी में हिस्सा लेने के लिए इजरायल आई थी। बता दें कि घटना के जो वीडियो सामने आए हैं वे बेहद घिनौने हैं। महिला की पहचान शानी लौक के रूप में हुई। महिला की मां ने घटना पर शोक व्यक्ति करते हुए आतंकियों से अपील की है कि कम से कम वे उनकी बेटी का ‘शव’ वापस कर दें। बता दें कि शनिवार को हमास के आतंकियों ने इजरायल पर ताबड़तोड़ 5 हजार रॉकेट दागे। इसके बाद आतंकी कंटीले तारों को तोड़कर और समुंदर के रास्ते इजरायल में दाखिल होकर कत्लेआम मचाने लगे। आतंकियों ने घरों में घुसकर लोगों को निशाना बनाया।
इजरायल के प्रधानमंत्री ने भी गाजा को तबाह कर देने की चेतावनी दी है। जवाबी हमले में गाजा में भी बड़ी संख्या में फिलिस्तीनी मारे गए हैं। बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि गाजा पट्टी पर हमास के आतंकियों के साथ सेना युद्ध लड़ रही है। उन्होंने कहा कि फिलिस्तीन को ऐसा जवाब मिलेगा कि उसने कल्पना नहीं की होगी। वहीं अमेरिका ने भी इजरायल के साथ खड़े रहने की बात कही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हमले की निंदा की है।