इस देश में क्रिसमस तक तैयार हो जाएगी कोरोना वैक्सीन, अगले 6 माह चलेगा टीकाकरण अभियान

इस देश में क्रिसमस तक तैयार हो जाएगी कोरोना वैक्सीन, अगले 6 माह चलेगा टीकाकरण अभियान

  •  
  • Publish Date - October 3, 2020 / 02:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

लंदन, तीन अक्टूबर (भाषा) ब्रिटेन में इस साल के अंत तक कोविड-19 टीके को स्वास्थ्य नियामकों से हरी झंडी मिलने की उम्मीद है, जिसके बाद छह महीने या उससे कुछ समय तक टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। ब्रिटिश मीडिया में आई एक खबर में यह जानकारी दी गई है।

read more: इमरान ने शरीफ को ब्रिटेन से वापस लाने के लिए पार्टी नेताओं से कानून…

‘द टाइम्स’ की खबर के अनुसार दिग्गज फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका के साथ मिलकर ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय वैज्ञानिकों द्वारा बनाए जा रहे टीके का परीक्षण चल रहा है और दिसंबर में क्रिसमस तक इसे जरूरी मंजूरी मिल सकती है।

read more: कैलिफोर्निया में इस वर्ष 40 लाख एकड़ वन क्षेत्र में लगी आग

समाचार पत्र ने टीका बनाने और उसके वितरण में शामिल ब्रिटेन सरकार के सूत्रों के हवाले से कहा कि मंजूरी मिलने के बाद वयस्कों के लिये छह महीने या उससे कुछ कम समय के लिये टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।