COVID-19 : कोरोना वैश्विक महामारी घोषित, भारत ने सील की सीमाएं, दुनिया से किया खुद को अलग

COVID-19 : कोरोना वैश्विक महामारी घोषित, भारत ने सील की सीमाएं, दुनिया से किया खुद को अलग

  •  
  • Publish Date - March 12, 2020 / 03:45 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

अमेरिका । चीन, ईरान और इटली में महामारी बन चुके ने कोरोना वायरस को WHO ने महामारी घोषित कर दिया है। भारत ने कोरोना वायरस के मद्देनजर विदेश से आने वाले लोगों का वीजा 15 अप्रैल तक के लिए सस्पेंड कर दिया है। इस प्रतिबंध से राजनायिकों, अधिकारियों, सयुंक्त राष्ट्र संघ और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के कर्मचारियों को छूट मिलेगी। यह प्रतिबंध 13 मार्च 2020 से ही लागू हो जाएगा।

केंद्र सरकार ने भारतीय नागरिकों को सख्त सलाह सलाह दी है कि जहां तक संभव हो विदेशी यात्राएं न करें। अगर वे विदेश यात्रा से लौटते हैं तो उन्हें कम से कम 14 दिन तक लोगों से अलग रहना होगा ।

ये भी पढ़ें- फेसबुक के जरिए तीन लाख से ज्यादा लोगों का डाटा लीक, केस दर्ज

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है, ‘ हमारे आंकलन के मुताबिक  अब महामारी बन चुका है. स्वास्थ्य संगठन पूरी दुनिया में फैल रहे इस वायरस की सक्रियता से चिंतित है। यह खतरनाक स्तर पर पहुंच रहा है.’।

<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Today’s
declaration of a <a
href="https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#COVID19</a>
pandemic is a call to action – for everyone,
everywhere.<br><br>It’s also a call for responsibility
&amp; solidarity – as nations united and as people
united.<br><br>As we fight the virus, we cannot let fear go
viral.<br><br>Let’s overcome this common threat together.
<a
href="https://t.co/upAda4Lvzy">pic.twitter.com/upAda4Lvzy</a></p>&mdash;
António Guterres (@antonioguterres) <a
href="https://twitter.com/antonioguterres/status/1237861520047886338?ref_src=twsrc%5Etfw">March
11, 2020</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>

सरकार की ओर से कहा गया है कि जो भी विदेशी व्यक्ति भारत आना चाहता है, वह पहले भारतीय दूतावास से संपर्क करें। भारतीय नागरिक और विदेशी नागरिकों को हिदायत दी जाती है कि अगर बेहद जरूरी न हो तो अनावश्यक यात्रा न करें। अगर वे भारत आते हैं तो उन्हें 14 दिन तक लोगों से अलग निगरानी में रखा जा सकता है।

ये भी पढ़ें- कोरोना का कहर, ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री नदीन डॉरिस की रिपोर्ट आई…

कोरोना वायरस ने भारत को भी अपने चपेट में ले लिया है। COVID-19 से संक्रमित 60 मरीज भारत में भी हैं। कोरोना वायरस पर स्वास्थ्य मंत्रालय भी अलर्ट है। स्वास्थ्य मंत्रालय में लगातार कई बैठकें की हैं। इससे पहले कोरोना वायरस के खिलाफ रणनीति तैयार करने के लिए र निर्माण भवन में बैठक बुलाई गई थी । बुधवार को हुई इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, हरदीप सिंह पुरी, नित्यानंद राय, अश्विनी चौबे समेत कई केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे। इस बैठक की अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने की। बैठक के बाद ही यह फैसला हुआ है।

ये भी पढ़ें- इंटरनेट सनसनी : खुद के शयन का वीडियो करें लाइव, एक रात में लाखों कमा रहे लोग

भारत सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के तहत होने वाली आवाजाही पर भी तय चेक पोस्ट पर नजर रखी जाएगी। हर चेक पोस्ट पर स्क्रीनिंग की जाएगी। इसे अलग से गृह मंत्रालय की ओर से नोटिफाई किया जाएगा।