कोविड-19 : चीन के डालियान में अधिकारियों ने लाखों लोगों की जांच की
कोविड-19 : चीन के डालियान में अधिकारियों ने लाखों लोगों की जांच की
बीजिंग, 25 दिसंबर (एपी) चीन के पूर्वोत्तर बंदरगाह शहर डालियान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के सात नए मामले सामने आने के बाद अधिकारी लाखों लोगों की जांच कर रहे हैं।
इस क्षेत्र में अब तक कुल 12 मामले सामने आ चुके हैं।
अधिकारियों ने स्कूलों और सार्वजनिक स्थानों को बंद कर दिया है तथा आवश्यक सेवाओं में कार्यरत लोगों को छोड़कर अन्य सभी के घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
बीजिंग में बृहस्पतिवार को बिना लक्षण वाले दो मामले सामने आने के बाद सतर्कता और बढ़ा दी गई है। पिछले सप्ताह भी यहां संक्रमण के दो मामले सामने आए थे।
एपी निहारिका नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



