नई दिल्ली। Court sentenced sheep for 3 years : अगर समाज में कोई भी अपराध होता है, तो कानून अपराधियों को सजा देता है, लेकिन कई बार कुछ ऐसा हो जाता है कि जानवरों पर अपराध करने का आरोप लग जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ अफ्रीका में। जहां एक भेड़ को महिला की हत्या के आरोप में तीन साल की सजा सुनाई गई है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
Court sentenced sheep for 3 years : दरअसल ये पूरा मामला अफ्रीकी देश दक्षिणी सूडान का है, जहां एक भेड़ को पुलिस ने पकड़कर बकायदा मुकदमा चलाया और फिर उसे हत्या का दोषी पाया गया। भेड़ ने 45 साल की एधियु चॉपिंग नाम की महिला को घायल किया था, जिसके बाद उसकी जान चली गई थी।
यह भी पढ़े : चोरों ने 20 लाख की डकैती के बाद छोड़ा लेटर, लिखी ऐसी बात, देखकर उड़ गए सभी के होश
Court sentenced sheep for 3 years : मेजर एलिजेह माबोर के मुताबिक भेड़ ने महिला पर जब हमला किया तो उसकी पसलियां टूट गईं। लगातार हुए हमले में बुरी तरह से घायल हुई एधियु चॉपिंग इसके बाद ज़िंदा नहीं रह पाईं। ये घटना Rumbek East में हुई थी। उन्होंने बताया कि पुलिस का काम लोगों को सुरक्षा देना है, ऐसे में भेड़ को Maleng Agok Payam पुलिस स्टेशन में कस्टडी में रख लिया गया। पुलिस के मुताबिक इस पूरी घटना में भेड़ के मालिक डौनी मन्यांग ढाल की कोई गलती नहीं है और भेड़ ने ही महिला की हत्या का गुनाह किया है।
यह भी पढ़े : ज्ञानवापी मामले में कूदी प्रज्ञा ठाकुर, भोपाल जामा मस्जिद विवाद पर जमकर बरसी, बोली- इकट्ठा हो जाएं हिन्दू
Court sentenced sheep for 3 years : पुलिस की कस्टडी में मौजूद भेड़ को महिला की हत्या के मामले में कानूनन 3 साल जेल की सजा दी गई है। अब भेड़ अगले 3 साल तक सूडान के लेक्स स्टेट में मौजूद Aduel County मिलिट्री कैंप के मुख्यालय में रहेगी। इसके अलावा भेड़ के मालिक को भी आदेश दिया गया है कि वो घटना में मारी गई महिला के परिवार को मुआवज़े के तौर पर 5 गायें देंगे। दोनों ही परिवार पड़ोसी हैं और कोर्ट के आदेश के मुताबिक 3 साल बाद जब भेड़ सजा काटकर बाहर आएगी, तो उसे भी पीड़ित परिवार को ही दिया जाएगा।