हमारे आसपास के देश चांद पर पहुंच गए लेकिन पाकिस्तान जमीन से नहीं उठ पा रहा है : शरीफ

हमारे आसपास के देश चांद पर पहुंच गए लेकिन पाकिस्तान जमीन से नहीं उठ पा रहा है : शरीफ

  •  
  • Publish Date - December 21, 2023 / 11:02 PM IST,
    Updated On - December 21, 2023 / 11:02 PM IST

लाहौर, 21 दिसंबर (भाषा) पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने देश के आर्थिक संकट के लिए सैन्य व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि हमारे आसपास के देश चांद पर पहुंच गए हैं लेकिन पाकिस्तान जमीन से ऊपर नहीं उठ पा रहा है ।

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) प्रमुख शरीफ (73) ने शक्तिशाली सेना का परोक्ष रूप से जिक्र करते हुए सवाल किया, ‘‘पाकिस्तान मुश्किलों में फंस गया है। हम दो कदम आगे बढ़ते हैं और फिर 10 कदम पीछे हट जाते हैं… पिछले 75 वर्षों से यही हो रहा है। इसके लिए कौन जिम्मेदार है।’’

वह बुधवार को यहां संसदीय बोर्ड की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

भारत का जिक्र करते हुए शरीफ ने कहा, ‘‘हमारे आसपास के देश चांद पर पहुंच गए हैं जबकि हम जमीन पर भी खड़ा नहीं हो सके हैं ।’’

उन्होंने पूछा कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है ।

शरीफ ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि पाकिस्तान के संकटों के लिए न तो भारत और न ही अमेरिका जिम्मेदार है।

उन्होंने कहा था, ‘‘हमारे पतन के लिए कोई और नहीं बल्कि हम ही जिम्मेदार हैं क्योंकि हमने अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मारी है।’’

शरीफ ने दोहराया कि जिन लोगों ने पाकिस्तान को जबरदस्त संकट में डाल दिया, उन्हें जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।

वह अक्सर सेना के पूर्व प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा और पूर्व आईएसआई प्रमुख जनरल फैज हामिद और पाकिस्तान के दो पूर्व मुख्य न्यायाधीशों साकिब निसार और आसिफ सईद खोसा को पाकिस्तान की खराब स्थिति के लिए जिम्मेदार ठहराते रहे हैं।

भाषा

देवेंद्र रंजन

रंजन