कोरोना ने पाकिस्तान की कमर तोड़ी, कर्ज से राहत के लिए चीन का दरवाजा खटखटाया, पाक मंत्री ने कहा- सदाबहार दोस्त

कोरोना ने पाकिस्तान की कमर तोड़ी, कर्ज से राहत के लिए चीन का दरवाजा खटखटाया, पाक मंत्री ने कहा- सदाबहार दोस्त

  •  
  • Publish Date - April 16, 2020 / 02:51 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

इस्लामाबाद। कोरोना वायरस से बने हालात ने पाकिस्तान की कमर तोड़ दी है। वहीं आर्थिक संकट के बीच पाकिस्तान ने पड़ोसी मुल्क चीन से अब मदद की गुहार लगाई है। पाक मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने चीन को सदाबहार दोस्त का हवाला देकर कर्ज से राहत देने की वैश्विक पहल की अपील की है।

Read More News: इंदौर में अज्ञात शख्स ने सड़कों पर फेंके 200-500 के नोट, मौके पर पहुंची पुलिस..देखें वीडि

विदेश मंत्री कुरैशी ने चीन के अपने समकक्ष वांग यी से बातचीत की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कुरैशी ने वांग से फोन पर कहा कि पाकिस्तान और चीन सदाबहार रणनीतिक सहकारी साझेदार हैं और उन्होंने कोविड-19 के मद्देनजर पाकिस्तान को नैतिक तथा साजोसामान संबंधी समर्थन मुहैया कराने तथा उसके प्रति एकजुटता जताने के लिए चीन का आभार जताया। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस पर नियंत्रण लगाने के लिए चीन द्वारा पाकिस्तान को दी दान राशि तथा सहायता के लिए पाकिस्तान तथा उसकी आवाम आभार जताती है।

Read More News: इन परीक्षाओं के लिए तीन मई के बाद SSC जारी करेगा नया शेड्यूल, अधि

बता दें कि पाकिस्तान में कोरोना के अब तक 6,424 मामले सामने आए हैं। 1,446 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 111 लोगों की मौत हो गई। कोरोना पर काबू पाने के लिए 30 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया है।

Read More News: क्रिकेट फैंस को लगा झटका, IPL 2020 अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, BCCI .