Covishield Vaccine News : कोराना वैक्सीन Covishield से हो सकते हैं दुर्लभ साइड इफेक्ट्स, AstraZeneca कंपनी ने खुद कबूली ये बात

Covishield Vaccine News : कोरोना के समय लोगों को लगाई गई Covishield कोविड वैक्सीन को लेकर एक चौकाने वाली खबर सामने आ रही है।

  •  
  • Publish Date - April 30, 2024 / 08:55 AM IST,
    Updated On - April 30, 2024 / 08:55 AM IST

नई दिल्ली : Covishield Vaccine News : कोरोना के समय लोगों को लगाई गई Covishield कोविड वैक्सीन को लेकर एक चौकाने वाली खबर सामने आ रही है। इसे बनाने वाली AstraZeneca ने कबूला कि उसकी COVID वैक्सीन TTS का कारण बन सकती है। ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका ने यूके हाईकोर्ट में दिए गए अपने अदालती दस्तावेजों में पहली बार माना है कि उसकी कोविड-19 वैक्सीन से TTS जैसे दुर्लभ साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। बता दें एस्ट्राजेनेका वैक्सीन को कई देशों में कोविशील्ड और वैक्सज़ेवरिया ब्रांड नामों के तहत बेचा गया था।

यह भी पढ़ें : Jyotiraditya Scindia Today’s Program : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का गुना और अशोकनगर दौरा आज, नुक्कड़ सभाओं को करेंगे संबोधित 

SII ने किया था Covishield वैक्सीन का निर्माण

Covishield Vaccine News :  भारत में Covishield वैक्सीन का निर्माण सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने किया था। मार्केट में वैक्सीन आने से पहले ही SII ने एस्ट्राजेनेका के साथ समझौता किया था। फार्मास्युटिकल कंपनी AstraZeneca को इस वैक्सीन के लिए क्लास-एक्शन मुकदमे का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के सहयोग से विकसित उसके टीके से गंभीर इंजरी और मौतों का आरोप लगाया गया है। कई परिवारों ने अदालत में शिकायत के माध्यम से आरोप लगाया कि एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के दुष्प्रभावों के विनाशकारी प्रभाव हुए हैं।

यह भी पढ़ें : Guna-Shivpuri Election News: प्रचार का अलग अंदाज.. महिलाओं के साथ झूमे महाआर्यमन, भजन भी गाया, देखें Video

Covishield बन सकती है TTS का कारण

Covishield Vaccine News :  इस मुकदमे को जेमी स्कॉट नाम के शख्स ने ने दायर किया, जो अप्रैल 2021 में यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड के साथ मिलकर बनाई गई एस्ट्राजेनेका वैक्सीन लेने के बाद ब्रेन डैमेज का शिकार हुए थे। कई अन्य परिवारों ने भी अदालत में इसको लेकर शिकायत की थी कि वैक्सीन लेने के बाद उन्हें इसके साइड इफेक्ट्स का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें :PM Modi Today’s Program : पीएम मोदी का महाराष्ट्र और तेलंगाना दौरा आज, चार बड़ी जनसभाओं को करेंगे संबोधित 

क्या है TTS सिंड्रोम

Covishield Vaccine News :  थ्रोम्बोसिस विद थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम (TTS), जिसे थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम (टीटीएस) के नाम से भी जाना जाता है एक गंभीर समस्या है। यह सिंड्रोम रक्त के थक्कों और प्लेटलेट की कम संख्या का कारण बनता है। रक्त के थक्के मस्तिष्क (स्ट्रोक), हृदय (हृदय गति रुकना) या पेट (आंतों में रक्त का थक्का) में बन सकते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp