Corona havoc .. record 88,376 cases in a single day in UK, emphasis on work from home

कोरोना का कहर.. ब्रिटेन में एक ही दिन में रिकॉर्ड 88,376 मामले, वर्क फ्रॉम होम पर जोर.. बिना वजह बाहर निकलने वालों पर सख्ती

Corona havoc .. record 88,376 cases in a single day in UK, emphasis on work from home

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 PM IST
,
Published Date: December 17, 2021 4:58 pm IST

Covid-19: लंदन। ब्रिटेन में गुरुवार को कोरोना वायरस के 88,376 नए मामले सामने आए हैं। दैनिक मामलों ने लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड बनाया है। ऐसे में देश भर में ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते मामले चिंता बढ़ा रहे हैं।

पढ़ें- ऐजाज पटेल की 10 विकेट लेने वाली गेंद बनेगी MCA संग्रहालय का गौरव

नए आंकड़े के मुताबिक, ब्रिटेन में अब तक संक्रमण के कुल मामलों की संख्‍या बढ़कर 1।11 करोड़ हो गई है। गुरुवार को ब्रिटेन में संक्रमण के चलते 146 और लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में कुल मौतों की संख्‍या 147,000 हो गई है।

पढ़ें- Maruti Suzuki Cars: 1 लाख रुपए से कम में मिल रही हैं मारुति की ये कारें, कहां और कैसे… जानिए

साथ ही ओमिक्रॉन वैरिएंट के लगातार बढ़ रहे मामलों के चलते हाल ही में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कोविड से जुड़े सख्त नियमों को लागू करने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कोविड-19 से निपटने के लिए देश में ”प्लान-बी” शीतकालीन रणनीति लागू करने का फैसला किया है, जो कि आज से प्रभावी होने जा रहे हैं।

पढ़ें- Police Recruitment 2021: SI और आरक्षकों की बंपर भर्ती, जल्द करें शुरू हो चुके हैं आवेदन

इसके तहत जहां तक संभव हो लोगों को ”वर्क फ्रॉम होम” (घर से काम) करने पर जोर रहेगा। साथ ही अधिकतर स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा और सार्वजनिक स्थलों पर प्रवेश के लिए टीकाकरण प्रमाणपत्र दिखाना होगा। ओमिक्रॉन वैरिएंट के अत्यधिक संक्रामक होने का जिक्र करते हुए हाल ही में जॉनसन ने कहा था कि नए स्वरूप के मामलों की संख्या दो या तीन दिन में दोगुनी दर से बढ़ रही है।

पढ़ें- बाबा गुरु घासीदास जयंती के मौके पर सीएम बघेल ने जैतखाम में टेका मत्था, लोगों की खुशहाली के लिए मांगा आशीर्वाद

साथ ही ब्रिटेन में लोगों से क्रिसमस पूर्व जश्न एवं कार्यक्रमों में अधिक भीड़भाड़ से बचने का प्रयास करने और कोविड​​​​-19 के तेजी से फैलने वाले वैरिएंट ओमिक्रॉन के मद्देनजर संक्रमण के मामलों में वृद्धि का प्रबंधन करने का आग्रह किया जा रहा है। हालांकि प्रधानमंत्री कार्यालय ने लॉकडाउन पाबंदियां बढ़ाने की किसी योजना से इनकार किया है।

 

 
Flowers