सिंगापुर: Govt May Impose Lockdown दुनिया भर में साल 2020 कोहराम मचाने वाले कोरोना वायरस की फिर वापसी हो रही है। जी हां सिंगापुर में कोरोना संक्रमण के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने अलर्ट जारी किया है। साथ ही देशभर के अस्पतालों में बेड क्षमता बरकरार रखने के निर्देश दिए गए हैं। हालात को देखते हुए ये कहा जा रहा है कि यहां फिर से लॉकडाउन जैसी स्थिति बन सकती है।
Govt May Impose Lockdown मिली जानकारी के अनुसार सिंगापुर के कई शहरों में इन दिनों कोरोना ने कोहराम मचाया हुआ है। आंकड़ों की बात करें तो यहां पिछले एक हफ्ते के भीतर 25900 से अधिक नए मरीजों की पुष्टि हुई है। बता दें कि नए कोरोना मरीजों का ये आंकड़ा 5 से 11 मई तक का है। तेजी से बढ़त संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ओंग ये कुंग ने शनिवार को लोगों से मास्क पहनने की अपील की है।
मंत्री ने कहा कि हम लहर के शुरुआती हिस्से में हैं, जहां यह लगातार बढ़ रही है। ऐसा अनुमान है कि अगले दो से चार हफ्तों में यह चरम पर होगी। यह समय जून के मध्य और अंत के बीच का होगा। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अस्पताल में बेड क्षमता बरकरार रखने के लिए सार्वजनिक अस्पतालों को अपने गैर-जरूरी वैकल्पिक सर्जरी के मामलों को कम करने और ऐसे रोगी जिनका घर पर इलाज संभव है, उन्हें घर भेजा जाए।
हर रोज कोरोना मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने की संख्या एक सप्ताह पहले के 181 से बढ़कर लगभग 250 हो गई है। पिछले सप्ताह के दो मामलों की तुलना में आइसीयू में भर्ती किए जाने के मामले अभी तीन में एक हैं।