कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नॉर्वे के सांसदों से मुलाकात की

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नॉर्वे के सांसदों से मुलाकात की

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नॉर्वे के सांसदों से मुलाकात की
Modified Date: September 11, 2023 / 10:37 pm IST
Published Date: September 11, 2023 10:37 pm IST

(फोटो के साथ)

लंदन, 11 सितंबर (भाषा) कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने अपने यूरोपीय दौरे के तहत सोमवार को ओस्लो में नॉर्वे के सांसदों एर्ना सोलबर्ग और स्वेरे मायरली से मुलाकात की।

कांग्रेस ने एक बयान में कहा, ”गांधी ने सांसद और नॉर्वे की पूर्व प्रधानमंत्री एर्ना सोलबर्ग और सांसद व एशिया प्रतिनिधिमंडल तथा व्यापार एवं उद्योग से संबंधित स्थायी समिति के सदस्य स्वेरे मायरली के साथ सार्थक वार्ता की।”

 ⁠

इससे पहले, गांधी ने लीडेन विश्वविद्यालय, ग्रोनिंगन विश्वविद्यालय और एम्स्टर्डम विश्वविद्यालय द्वारा सह-आयोजित ‘इंडिया इन द वर्ल्ड’ विषय पर अकादमिक चर्चा में भाग लिया।

कांग्रेस ने कहा कि शैक्षणिक सत्र में छात्रों, शिक्षाविदों, नागरिक समाज के सदस्यों और प्रवासी भारतीयों ने भाग लिया।

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस गांधी के लिए कार्यक्रम आयोजित कर रही है।

भाषा जोहेब दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में