छात्रों के साथ भेदभाव की रिपोर्ट के बाद रगर्स विश्वविद्यालय के खिलाफ शिकायत

छात्रों के साथ भेदभाव की रिपोर्ट के बाद रगर्स विश्वविद्यालय के खिलाफ शिकायत

  •  
  • Publish Date - September 4, 2024 / 06:34 PM IST,
    Updated On - September 4, 2024 / 06:34 PM IST

वाशिंगटन, चार सितंबर (भाषा) न्यू जर्सी स्थित रगर्स विश्वविद्यालय के कार्यबल की एक रिपोर्ट में देश की उच्च शिक्षा प्रणाली में जाति आधारित भेदभाव के आरोप के बाद एक हिंदू-अमेरिकी थिंक टैंक ने संस्थान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

संस्थान ने कहा कि कार्यबल की रिपोर्ट ‘रगर्स में अमेरिकी उच्च शिक्षा में जाति आधारित भेदभाव’ उन पिछले प्रयासों की मिसालों को जारी रखती है जिनमें “पूरी तरह से तुच्छ उपाख्यानों पर आधारित अवैज्ञानिक, अप्रमाणित जाति भेदभाव की कहानी को कायम रखा गया है।”

‘कास्ट फाइल्स’ नामक संस्थान ने रगर्स विश्वविद्यालय और कार्यबल के सह-अध्यक्ष प्रोफेसर ऑड्रे ट्रुश्के के खिलाफ नागरिक अधिकार अधिनियम 1964 की धारा छह के तहत शिकायत दर्ज की, जो उत्पीड़न और भेदभाव से मुक्त शिक्षा के अधिकार की गारंटी देता है।

समूह ने मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में आरोप लगाया कि रगर्स विश्वविद्यालय में छात्रों को उत्पीड़न तथा भेदभाव मुक्त शिक्षा के अधिकार से वंचित रखा गया है जिनमें बड़ी संख्या में भारतीय-अमेरिकी और भारतीय नागरिक हैं।

एक विज्ञप्ति के अनुसार जाति व्यवस्था पर अपने काम के लिए पहचान पाने वाला समूह इस बात से चिंतित है कि पिछले महीने जारी रिपोर्ट पहले भी किए गए इस तरह के प्रयासों को रेखांकित करती है।

‘कास्ट फाइल्स’ के अनुसार कार्यबल ने स्वीकार किया है कि रगर्स, न्यूजर्सी में या पूरे अमेरिका में इस तरह का कोई क्रमबद्ध आंकड़ा नहीं है जिससे जाति के आधार पर हिंदू अमेरिकियों के साथ होने वाले भेदभाव का पता चल सके।

भाषा

वैभव पवनेश

पवनेश