बोगोटा (कोलंबिया), 27 जनवरी (एपी) अमेरिका ने अवैध कोलंबियाई प्रवासियों को उनके देश वापस भेजने के मुद्दे पर जीत का दावा किया है।
अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ ने दावा किया है कि कोलंबिया प्रवासियों के इस विमान को प्रवेश की अनुमति देने पर सहमत हो गया है।
अवैध कोलंबियाई प्रवासियों को निर्वासित करने के लिए बोगोटा जा रहे दो अमेरिकी सैन्य विमानों को प्रवेश की अनुमति नहीं दिए जाने पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोलंबिया के खिलाफ शुल्क, वीजा प्रतिबंध और अन्य जवाबी कदम उठाने का आदेश दिया था जिसके कुछ ही घंटों बाद दक्षिण अमेरिकी देश ने भी अमेरिका पर आयात शुल्क बढ़ाए जाने का फैसला किया था।
अमेरिका की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने रविवार देर रात एक बयान में कहा कि कोलंबिया सरकार ने ‘‘राष्ट्रपति ट्रंप की सभी शर्तों पर सहमति व्यक्त की है, जिसमें अमेरिका से निर्वासित कोलंबिया के सभी अवैध प्रवासियों को अमेरिकी सैन्य विमानों के साथ और बिना किसी सीमा या देरी के स्वीकार किए जाने की शर्त भी शामिल है।’’
लेविट ने कहा कि शुल्क संबंधी जिस आदेश के तहत कोलंबिया से आने वाले सभी सामान पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाया जाना था और फिर एक सप्ताह में इसे बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया जाना था, उसे रोका गया है और उस पर हस्ताक्षर नहीं किए जाएंगे।
उन्होंने साथ ही कहा कि जब तक अवैध कोलंबियाई प्रवासियों को ले जाने वाला पहला विमान सफलतापूर्वक लौट नहीं आता, तब तक ट्रंप कोलंबिया के अधिकारियों पर वीजा प्रतिबंध जारी रखेंगे और कोलंबिया से आने वाली वस्तुओं की सीमा पर जांच बढ़ाई जाएगी।
‘व्हाइट हाउस’ की इस घोषणा पर कोलंबिया सरकार ने फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की है।
एपी सिम्मी सुरभि
सुरभि