दावोस वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम की वार्षिक बैठक में शामिल हुए सीएम कमलनाथ, शीर्ष उद्योगपतियों से की मुलाकात | CM Kamal Nath attends annual meeting of Davos World Economic Forum Meeting top industrialists

दावोस वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम की वार्षिक बैठक में शामिल हुए सीएम कमलनाथ, शीर्ष उद्योगपतियों से की मुलाकात

दावोस वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम की वार्षिक बैठक में शामिल हुए सीएम कमलनाथ, शीर्ष उद्योगपतियों से की मुलाकात

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 PM IST
,
Published Date: January 21, 2020 5:56 pm IST

भोपाल। मंगलवार को दावोस वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम की वार्षिक बैठक में सीएम कमलनाथ शामिल हुए। वहीं मुख्यमंत्री कमलनाथ का शीर्ष उद्योगपतियों से मुलाकात का दौर भी यहां पहुंचने के साथ शुरु हो गया है। वैश्विक निवेश के लिए मध्यप्रदेश में बेहतर वातावरण और अनुकूल नीतियों के संबंध में सीएम कमलनाथ निवेशकों को अवगत कराएंगे। सीएम कमलनाथ एम.के.एस., नोवो नॉर्डिस्क, महिंद्रा एवं बजाज ग्रुप के प्रमुखों से चर्चा करेंगे।

ये भी पढ़ें- एक्ट्रेेस का फैन बताकर घर में दाखिल हुए आयकर अफसर, मैरिज हॉल में भी…

बता दें कि सीएम कमलनाथ का उद्योगपतियों से वन-टू-वन मुलाकात के साथ चर्चा का दौर शुरू हो गया है। एमकेएस कंपनी के चेयरमेन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मारवान शकरची से उनकी मुलाकात हुई है। नोवो नॉर्डिस्क के अध्यक्ष एवं सीईओ लार्स फार्सगार्ड जोर्गेनसेन से भी सीएम कमलनाथ मिले।

ये भी पढ़ें- जब महिला पुलिसकर्मी ने DGP पर ही तान दी राइफल, कहा- हट जाइए नहीं तो…

दावोस वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम की वार्षिक बैठक में सीएम कमलनाथ महिंद्रा ग्रुप के प्रबंध संचालक पवन गोयनका से भी मिले । मुख्यमंत्री की बजाज ग्रुप के राहुल बजाज एवं संजीव बजाज से भी मुलाकात और चर्चा हुई है।

 
Flowers