Church firing: One dead, 4 seriously injured, accused arrested
Church firing News in hindi : नई दिल्ली। अमेरिका में फायरिंग की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। शनिवार को न्यूयॉर्क के बफेलो के सुपरमार्केट में फायरिंग की घटना के बाद रविवार को एक और फायरिंग का मामला सामने आया है। अमेरिका के कैलिफोर्निया के एक चर्च में फायरिंग की गई। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके साथ ही चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
एक न्यूज़ एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार अमेरिका के कैलिफोर्निया में प्रेस्बिटेरियन चर्च में करीबन 1:30 बजे हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके साथ ही इस घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Read More: अनोखी शादी: साढ़े 3 फुट के दूल्हे को मिल गई दुल्हनियां… खत्म हुआ सालों का इंतजार… उमड़ी लोगों की भीड़
Church firing : कैलिफोर्निया के चर्च में करीबन 1:30 बजे फायरिंग की घटना में एक युवक की मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर वहां वहां अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और हथियार भी बरामद कर लिया गया है। बता दें इससे पहले शनिवार को न्यूयॉर्क के बफेलो में भी एक सिरफिरे ने सुपरमार्केट में अंधाधुंध फायरिंग की थी। इसमें 10 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
Read More: गोलीबारी के बाद हिंसा.. तीन लोगों की मौत, 21 घायल, मिलवॉकी में तनाव का माहौल