बीजिंग: चीन और भारत के बीच सीमा विवाद को लेकर जारी तनाव के बीच आज चीन अपने सैनिकों को पीछे हटाने को तैयार हो गया है। बताया जा रहा है कि दोनों देशों के बीच लेफ्टिनेंट कमांडर स्तर के अधिकारियों की बातचीत हुई है, जिसके बाद चीन ने यह फैसला लिया है। वहीं दूसरी ओर चीन ने 15 जून की रात पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी हुए हिंसक झड़प में 40 सैनिकों के मारे जाने की रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया है। चीन के विदेश मंत्रालय ने इस खबर को फेक न्यूज बताया है।
Read More: पुरी के जगन्नाथ मंदिर का सेवादार निकला कोरोना पॉजिटिव, यात्रा से पहले आई थी रिपोर्ट
हालांकि चीन ने इससे पहले इस बात को स्वीकार किया था कि 15 जून की रात हुई हिंसक झड़प में उनके दो अधिकारी मारे गए हैं। लेकिन अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि इस घटना में कितने सैनिक मारे गए थे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा है कि जैसा कि आपने मीडिया में देखा, उदाहरण के तौर पर कुछ लोगों ने कहा कि चीनी पक्ष के 40 सैनिक मारे गए। मैं आपको एक चीज विश्वास के साथ कह सकता हूं कि यह फेक न्यूज है।