बीजिंग, 11 अक्टूबर (एपी) उत्तर चीन के में सोमवार को उफनती नदी में एक बस के गिर जाने से दो यात्रियों की मौत हो गयी जबकि 12 अन्य लापता हैं। क्षेत्र में भारी बारिश के बाद आयी बाढ़ से कई मकान ढह गये हैं एवं खेत जलमग्न हो गये हैं।
ऑनलाइन पोस्ट किये गये एक वीडियो में शिजियाझुआंग शहर के बाहरी हिस्से में एक पुल के नीचे उफनती नदी में गिरी बस की छत पर लोग नजर आ रहे हैं। शिजियाझुआंग यहां से करीब 265 किलोमीटर दूर है।
हेबी प्रांत के अधिकारियों ने सोशल मीडिया पर बताया कि इस बस के 51 यात्रियों में से 37 को बचा लिया गया है।
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि हेबी के निकटवर्ती शांक्सी प्रांत में बाढ़ एवं बारिश के कारण हजारों मकान ढह गये हैं और 190,000 हेक्टेयर क्षेत्र में लगी फसलों को नुकसान पहुंचा है। वहां 1,20,000 लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है।
शिन्हुआ के अनुसार शांक्सी के ऐतिहासिक पिंग्याओ शहर की एक दीवार का 25 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। इस शहर को यूनेस्को विश्व धरोहर का दर्जा प्राप्त है।
एपी
राजकुमार शाहिद
शाहिद