चीन की परमाणु ऊर्जा से संचालित निर्माणाधीन पनडुब्बी डूबी: अमेरिकी रक्षा अधिकारी

चीन की परमाणु ऊर्जा से संचालित निर्माणाधीन पनडुब्बी डूबी: अमेरिकी रक्षा अधिकारी

  •  
  • Publish Date - September 27, 2024 / 10:44 AM IST,
    Updated On - September 27, 2024 / 10:44 AM IST

वॉशिंगटन, 27 सितंबर (एपी) उपग्रह से प्राप्त तस्वीरों से पता चला है कि परमाणु ऊर्जा से संचालित चीन की निर्माणाधीन हमलावर पनडुब्बी घाट के पास डूब गई। अमेरिका के एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर बताया कि चीन की ‘झोउ’ श्रेणी की पहली पनडुब्बी संभवतः मई और जून के बीच डूबी। उन्होंने कहा कि उपग्रह से एक क्रेनों की कुछ तस्वीरें मिली हैं, जिससे यह संकेत मिलता है नदी के तल से पनडुब्बी को उठाने के लिए उनकी आवश्यकता पड़ी होगी।

चीन अपना समुद्री बेड़ा तेजी से बढ़ा रहा है और चीन का प्रभाव बढ़ने को अमेरिका भविष्य में सुरक्षा संबंधी अपनी मुख्य चिंताओं में से एक मानता है।

वाशिंगटन स्थित चीनी दूतावास ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसे ‘‘इस स्थिति के बारे में जानकारी नहीं है।’’

अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि चीन की नौसेना का इस बात को छुपाना कोई ‘‘हैरानी की बात नहीं’’ है।

पनडुब्बी की मौजूदा स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

एपी सिम्मी जोहेब

जोहेब