ताइवान, 16 जनवरी (एपी) चीन ने इजराइल-हमास युद्धविराम समझौते का बृहस्पतिवार को स्वागत किया।
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने कहा कि बीजिंग चाहता है कि यह ‘‘प्रभावी ढंग से लागू हो ताकि गाजा में व्यापक और स्थायी युद्धविराम हासिल किया जा सके’’।
उन्होंने कहा कि चीन गाजा को मानवीय सहायता प्रदान करना जारी रखेगा और युद्ध के बाद पुनर्निर्माण के लिए ‘‘सकारात्मक प्रयास’’ करेगा।
गुओ ने कहा, ‘‘हमें पूरी उम्मीद है कि संबंधित पक्ष स्थानीय तनाव को कम करने के लिए गाजा युद्धविराम को एक अवसर के रूप में लेंगे। चीन पश्चिम एशिया में शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास करने के वास्ते अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर काम करने को तैयार है।’’
एपी नेत्रपाल नरेश
नरेश