तिब्बत को दक्षिण एशिया से जोड़ने के लिये ”गलियारा” बनाएगा चीन
तिब्बत को दक्षिण एशिया से जोड़ने के लिये ''गलियारा'' बनाएगा चीन
बीजिंग, पांच मार्च (भाषा) चीन ने अपनी 14वीं पंचवर्षीय योजना में तिब्बत को दक्षिण एशिया से जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण ”गलियारा” बनाने की परियोजना को शामिल किया है। पंचवर्षीय योजना इस साल शुरू होनी है। एक आधिकारिक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।
सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने पंचवर्षीय योजना के दस्तावेज के हवाले से दी गई खबर में बताया है कि चीन इस परियोजना में तिब्बत की मदद करेगा। यह दस्तावेज चीन की संसद नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) में पेश किया गया है।
एनपीसी का वार्षिक सत्र शुक्रवार को यहां शुरू हो गया।
‘शिन्हुआ’ ने संक्षिप्त खबर में बताया, ”चीन के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र को, दक्षिण एशिया से जोड़ने वाले महत्वपूर्ण गलियारे के निर्माण में मदद दी जाएगी।”
भाषा
जोहेब उमा
उमा

Facebook



