चीन को गलवान की झड़प में कहीं ज्यादा नुकसान हुआ: ऑस्ट्रेलिया के अखबार का दावा

चीन को गलवान की झड़प में भारत से कहीं ज्यादा हुआ नुकसान, ऑस्ट्रेलिया ने किया दावा

चीन को गलवान की झड़प में कहीं ज्यादा नुकसान हुआ: ऑस्ट्रेलिया के अखबार का दावा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 PM IST
,
Published Date: February 3, 2022 12:43 am IST

नई दिल्ली, दो फरवरी (भाषा) गलवान घाटी में 2020 में हुई झड़प में चीन को उससे कहीं ज्यादा नुकसान हुआ था, जितना कि उसने दावा किया था। साथ ही, कई चीनी सैनिक तेज धारा वाली नदी पार करते हुए अंधेरे में डूब गए थे। ऑस्ट्रेलिया के एक अखबार में बुधवार को यह दावा किया।

पढ़ें- जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से 439 आतंकी जहन्नुम पहुंचाए गए, 109 जवानों को मिली शहादत

‘द क्लैक्सन’ की खबर में अनाम शोधकर्ताओं और चीन के ब्लॉगरों का हवाला दिया गया है। इसमें कहा गया है कि सुरक्षा कारणों से उन्होंने अपना नाम उजागर नहीं किया, लेकिन उन्होंने जो पता लगाया उससे गलवान की घटना पर पर्याप्त रौशनी पड़ती हुई प्रतीत होती है।

पढ़ें- सभी क्षेत्रीय दल अगर साथ आएंगे तो 2024 में भाजपा की हार निश्चित है- ममता बनर्जी

खबर में कहा गया है, “चीन को हुए नुकसान के दावे नए नहीं हैं लेकिन सोशल मीडिया शोधकर्ताओं के एक समूह द्वारा दिए गए साक्ष्यों से, जिन पर द क्लैक्सन की खबर आधारित है, ऐसा प्रतीत होता है कि चीन को हुआ नुकसान बीजिंग द्वारा बताये गए चार सैनिकों से कहीं ज्यादा था।”

पढ़ें- अमेरिका की फेमस सिंगर ने हाथ में लिखवाया संस्कृत का ये शब्द.. बेहद गहराई है ‘शब्द’ में

खबर में कहा गया कि इससे यह भी पता चलता है कि बीजिंग उस झड़प के बारे में चर्चा नहीं करने के लिए किस हद तक जा सकता है।

पढ़ें- स्कूल में हिजाब पहनने की जिद, वर्दी की अनदेखी ‘आतंकवादी मानसिकता’ ऐसे छात्राओं को स्कूल से बाहर करना चाहिए- मुतालिक

 

 
Flowers