चीन ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की

चीन ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की

चीन ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की
Modified Date: April 23, 2025 / 03:15 pm IST
Published Date: April 23, 2025 3:15 pm IST

बीजिंग, 23 अप्रैल (भाषा) चीन ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की बुधवार को कड़ी निंदा की।

इस हमले में 26 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने यहां मीडिया को भारत में हुए इस हमले के संबंध में पूछे गए प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा, ‘‘चीन ने इन खबरों पर गौर किया है।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘हम इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं और आतंकवाद के सभी रूपों का चीन पूरी दृढ़ता से विरोध करता है। हम मारे गए लोगों के लिए शोक व्यक्त करते हैं और शोक संतप्त परिवारों एवं घायलों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।’’

इसके अलावा, भारत में चीन के राजदूत जू फेइहोंग ने भी हमले की निंदा की।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘पहलगाम में हुए हमले से स्तब्ध हूं और इसकी निंदा करता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना और घायलों तथा शोक संतप्त परिवारों के प्रति सच्ची सहानुभूति। सभी प्रकार के आतंकवाद का विरोध करते हैं।’’

कश्मीर के पहलगाम में एक प्रमुख पर्यटन स्थल पर मंगलवार को आतंकवादियों के हमले में कम से कम 26 लोग मारे गए। मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे। यह 2019 में पुलवामा हमले के बाद घाटी में सबसे घातक हमला है।

भाषा यासिर वैभव

वैभव


लेखक के बारे में