(के जे एम वर्मा)
बीजिंग, तीन दिसंबर (भाषा) चीन ने अंटार्कटिका में अपना पहला वायुमंडलीय निगरानी स्टेशन स्थापित किया है।
चीन इस बर्फीले और संसाधन-संपन्न दक्षिणी महाद्वीप में इस अनुसंधान स्टेशन का निर्माण कर वहां अपनी मौजूदगी को मजबूत कर रहा है।
चीन मौसम विज्ञान प्रशासन (सीएमए) के अनुसार, पूर्वी अंटार्कटिका के ‘लार्समैन हिल्स’ में स्थित झोंगशान नेशनल ऐटमॉसफेरिक बैकग्राउंउ एडमिनिसट्रेश (सीएमए) में रविवार से कामकाज शुरू हो गया है।
सीएमए वेबसाइट पर सोमवार को प्रकाशित एक लेख में कहा गया है, ‘‘यह स्टेशन अंटार्कटिका के वायुमंडलीय घटकों में सांद्रता परिवर्तनों के बारे में निरंतर और दीर्घकालिक परिचालनात्मक अवलोकन करेगा तथा क्षेत्र में वायुमंडलीय संरचना तथा संबंधित विशेषताओं की औसत स्थिति का विश्वसनीय प्रतिनिधित्व प्रदान करेगा।’’
हांगकांग स्थित ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ की खबर के अनुसार, लेख में कहा गया है कि निगरानी डेटा ‘जलवायु परिवर्तन के प्रति वैश्विक प्रतिक्रिया का समर्थन करेगा’।
यह चीन का नौवां वायुमंडलीय निगरानी स्टेशन और विदेश में इसका पहला स्टेशन है। इसके अलावा, चीन में वर्तमान में 10 नए वायुमंडलीय निगरानी स्टेशनों का परीक्षण किया जा रहा है।
चीनी मौसम विज्ञान अकादमी के वैश्विक परिवर्तन एवं ध्रुवीय मौसम विज्ञान संस्थान के निदेशक डिंग मिंगु ने कहा कि नए स्टेशन के अवलोकनों से पर्यावरण पर मानवीय गतिविधियों के प्रभाव के अध्ययन में मदद मिलेगी।
भाषा यासिर सुरभि
सुरभि
सुरभि
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)