चीन: बीते कुछ दिनों से भारत और चीन के बीच देश की सीमा को लेकर तनाव का माहौल बना हुआ है। वहीं लद्दाख के कुछ इलाकों में चीनी सेना के घुस आने के बाद तनाव और बढ़ गया है। इसी बीच भारत और चीन के बीच चल रहे सीमा विवाद को लेकर चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा है कि सीमा क्षेत्रों पर स्थितियां फिलहाल स्थिर हैं और नियंत्रण में हैं। भारत में चीन के राजदूत सुन वेईडॉन्ग ने बताया कि चुनयिंग ने कहा है कि भारत और चीन के पास ऐसे मसलों को बातचीत और परामर्श के जरिए सुलझाने की क्षमता है और वह ऐसा चाहते हैं।
Read More: छत्तीसगढ़ में कोरोना से एक और मौत, अब तक कुल 5 संक्रमित मरीजों की थम चुकी है सांसें
उन्होंने कहा कि सीमा क्षेत्रों की स्थितियों पर चीनी और भारतीय सैन्य अधिकारियों के बीच छह जून को हुई बैठक में चर्चा की गई थी। चीन और भारत ने राजनयिक और सैन्य चैनलों के माध्यम से सीमा मुद्दों को हल करने पर नजदीकी संचार बनाए रखा है। भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी कहा था कि छह जून को हुई बैठक के परिणाम बहुत सकारात्मक रहे हैं।
Hua stressed China-India agreed to implement important consensus reached by leaders, not to turn differences into disputes, work together to maintain peace&tranquility in border areas to create favourable atmosphere for stable development of bilateral relations: Sun Weidong pic.twitter.com/wMU6xcBvok
— ANI (@ANI) June 8, 2020
चीनी राजदूत के मुताबिक चुनयिंग ने इस बात पर जोर दिया कि चीन और भारत नेताओं की महत्वपूर्ण सहमति को लागू करने पर सहमत हुए हैं। ऐसा विवादों में मतभेदों को मोड़ने के लिए नहीं बल्कि द्विपक्षीय संबंधों के स्थिर विकास के लिए अनुकूल माहौल बनाने के लिए किया गया है। हम चाहते हैं कि दोनों देश सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति बनाए रखने के लिए एक साथ काम करें।
Chinese FM Spokesperson Hua said that the overall situation in the border areas is generally stable & under control, China & India have capacity & willingness to properly solve relevant issues through negotiation & consultation: Sun Weidong, Chinese Ambassador to India pic.twitter.com/Xj04KIXYhn
— ANI (@ANI) June 8, 2020