चीन और भारत के बीच सिक्किम सीमा को लेकर जारी विवाद के बीच चीन ने भारत की विदेश आर्थिक नीति की प्रशंसा की है. चीन की सरकारी मीडिया ने एक बयान में कहा है, ‘भारत लगातार ही विदेशी निवेश आकर्षित कर रहा है, उसने निवेश के लिए सकारात्मक माहौल बनाया है और पिछले दो वर्षों के दौरान दुनिया में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का सबसे बड़ा गंतव्य रहा है.’
इसमें साथ ही कहा गया है, ‘भारत और चीन के बीच व्यापार सहयोग मजबूत करने और उनकी ‘खुली व्यापार नीति की पैरवी’ से निश्चित रूप से मुक्त वैश्विक व्यापार को बढ़ावा देने और संरक्षणवाद का मुकाबला करने में प्रोत्साहन मिलेगा.’
इस बयान में कहा गया है कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने एक सक्रीय विदेश नीति लागू की, विदेशी निवेश नीति को सुधारा है और घरेलू उद्यमों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतरने के लिए प्रोत्साहित किया है.’