China Earthquake Latest Update: चीन में महसूस किए गए भूकंप के तगड़े झटके, एक के बाद एक 40 बार हिली धरती, मची अफरातफरी | Powerful earthquake hits China-Kyrgyzstan border

China Earthquake Latest Update: चीन में महसूस किए गए भूकंप के तगड़े झटके, एक के बाद एक 40 बार हिली धरती, मची अफरातफरी

China Earthquake Latest Update: चीन में महसूस किए गए भूकंप के तगड़े झटके, एक के बाद एक 40 बार हिली धरती, मची अफरातफरी

Edited By :  
Modified Date: January 23, 2024 / 09:10 AM IST
,
Published Date: January 23, 2024 9:10 am IST

किर्गिस्तानः China Earthquake Latest Update कोरोना संक्रमण के भयंकर दौर से उबर से चीन में एक के बाद एक कई तबाही आ रही है। आज के कई इलाकों मे ंउस वक्त हड़कंप मच गया जब सुबह-सुबह ही लोग भूकंप के झटके महसूस किए। भूकंक के झटके लगते ही पूरे इलाके में हड़कंव मच गया और लोग घरों से बाहर आ गए। बताया जा रहा है कि भूकंप 7.1 तीव्रता का था। हालांकि अभी तक किसी भी प्रकार की जनहानि होने की खबर सामने नहीं आई है।

Read More: CG News: 2 मंजिला दुकान में रेत से भरा हाइवा, घंटों फंसे रहे ड्राइवर और हेल्पर 

China Earthquake Latest Update मिल जानकारी के अनुसार किर्गिस्तान.झिंजियांग सीमा क्षेत्र में मंगलवार को सुबह 8 बजे तक 40 झटके दर्ज किए गए हैं। चीन के वीबो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नेटिजेंस ने बताया कि भूकंप उरुमकी, कोरला, काशगर, यिंग और आसपास के इलाकों में जोरदार महसूस किया गया।

Read More: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद बदल गई इन राशि वालों की तकदीर, अब दोनों हाथों से बटोरेंगे पैसे

शिन्हुआ के अनुसार, भूकंप को देखते हुए शिनजियांग रेलवे विभाग ने तुरंत परिचालन बंद कर दिया और भूकंप से 27 ट्रेनें प्रभावित हुईं। चीन के भूकंप प्रशासन ने कहा कि तुरंत भूकंप राहत मुख्यालय के कार्यालय और आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय के साथ मिलकर आपातकालीन प्रतिक्रिया सेवाओं को सक्रिय कर दिया गया और स्थानीय बचाव प्रयासों के लिए एक समूह भेज दिया गया है।

Read More: Live Heart Attack: रामलीला के दौरान हनुमान के किरदार को हार्ट अटैक.. श्रीराम को प्रणाम करते चरणों में ही तोड़ दिया दम

पिछले 24 घंटों में, शिनजियांग में कुछ बड़े भूकंप आए हैं। निकटवर्ती कजाकिस्तान में, आपातकालीन मंत्रालय ने 6.7 की तीव्रता वाले नवीनतम भूकंप की सूचना दी। कजाकिस्तान के सबसे बड़े शहर, अल्माटी में निवासी अपने घरों से भाग निकले। किसी नुकसान की सूचना अब तक नहीं दी गई है। इसके करीब 30 मिनट बाद झटके उज्बेकिस्तान में भी महसूस किए गए।

Read More: Republic Day 2024: बस्तर में ध्वजारोहण करेंगे CM साय.. मंत्री अपने जिलों में देंगे तिरंगे को सलामी, देखें पूरी लिस्ट

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers