दीर अल-बलाह (गाजा पट्टी) : Israel Hamas War मध्य गाजा में संयुक्त राष्ट्र के एक स्कूल और दो घरों पर बुधवार को इजराइली हवाई हमले में 19 महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 34 लोग मारे गए। अस्पताल अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस स्कूल में विस्थापित फलस्तीनियों ने शरण ले रखी थी।
Israel Hamas War इजराइली सेना ने कहा कि उसने नुसेरात शरणार्थी शिविर स्थित स्कूल के अंदर से हमले की योजना बना रहे हमास के चरमपंथियों को निशाना बनाया।
गाजा में युद्ध अब 11वें महीने में प्रवेश कर चुका है, जिसमें हजारों लोग मारे जा चुके हैं। इजराइल और हमास उग्रवादी समूह के बीच युद्धविराम के लिए मध्यस्थता करने के अंतरराष्ट्रीय प्रयास बार-बार बाधित होते रहे हैं। अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि इजराइल के हमलों में 19 महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 34 लोग मारे गए।
नेपाल की विदेश मंत्री देउबा 19 से 21 दिसंबर तक…
57 mins agoखबर नाइजीरिया भगदड़
1 hour ago