Children were studying in school when gunpowder started raining from the sky

Israel Hamas War: स्कूल में पढ़ रहे थे बच्चे, तभी आसमान से बरसने लगे बारूद, थम गई 34 लोगों की सांसें

स्कूल में पढ़ रहे थे बच्चे, तभी आसामान से बरसने लगे बारूद, Children were studying in school when gunpowder started raining from the sky

Edited By :  
Modified Date: September 12, 2024 / 07:25 AM IST
,
Published Date: September 12, 2024 1:06 am IST

दीर अल-बलाह (गाजा पट्टी) : Israel Hamas War मध्य गाजा में संयुक्त राष्ट्र के एक स्कूल और दो घरों पर बुधवार को इजराइली हवाई हमले में 19 महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 34 लोग मारे गए। अस्पताल अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस स्कूल में विस्थापित फलस्तीनियों ने शरण ले रखी थी।

Read More : XXX Actress aabha paul sexy video: एक्ट्रेस आभा पॉल का टॉपलेस अवतार, देखने के बाद खुद की आंखों पर नहीं होगा भरोसा

Israel Hamas War इजराइली सेना ने कहा कि उसने नुसेरात शरणार्थी शिविर स्थित स्कूल के अंदर से हमले की योजना बना रहे हमास के चरमपंथियों को निशाना बनाया।

Read More : Chhattisgarh News : प्रदेश में DJ लगाने वाली गाड़ियों का परमिट होगा निरस्त, राज्य सरकार ने जारी की नई गाइड लाइन

गाजा में युद्ध अब 11वें महीने में प्रवेश कर चुका है, जिसमें हजारों लोग मारे जा चुके हैं। इजराइल और हमास उग्रवादी समूह के बीच युद्धविराम के लिए मध्यस्थता करने के अंतरराष्ट्रीय प्रयास बार-बार बाधित होते रहे हैं। अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि इजराइल के हमलों में 19 महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 34 लोग मारे गए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp