लंदन, तीन जनवरी (एपी) ब्रिटेन के एक वरिष्ठ मंत्री ने बाल यौन शोषण प्रकरण से निपटने के सरकार के तौर-तरीके की एलन मस्क द्वारा की गई आलोचना का शुक्रवार को जवाब देते हुए कहा कि मस्क के विचार ‘‘निश्चित रूप से गलत सूचना पर आधारित थे।’’
हाल में, मस्क ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर उन पोस्ट को साझा करते हुए प्रतिक्रिया दी है, जिनमें ब्रिटिश सरकार की आलोचना की गई है, क्योंकि सरकार ने इंग्लैंड के उत्तरी शहर ओल्डहैम में बाल यौन शोषण प्रकरण की सार्वजनिक जांच की मांग को अस्वीकार कर दिया था।
स्वास्थ्य मंत्री वेस स्ट्रीटिंग ने कहा कि मस्क के विचार ‘‘ निश्चित रूप से गलत सूचना पर आधारित हैं।’’
उन्होंने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी मस्क से बाल यौन शोषण के मुद्दे से निपटने के लिए सरकार के साथ मिलकर काम करने का आग्रह किया।
सरकार ने तर्क दिया है कि ओल्डहैम को अन्य शहरों के पदचिन्हों पर चलना चाहिए तथा यौन शोषण के इस गंभीर मामले में स्वयं जांच करानी चाहिए, जिसमें खास तौर पर लड़कियों को निशान बनाया गया।
मस्क ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर पर भी निशाना साधा है, जिनके बारे में उन्होंने दावा किया कि 2008 से 2013 के बीच जब स्टार्मर सार्वजनिक अभियोजन के निदेशक थे, तो वह उन लोगों को न्याय के कठघरे में लाने में विफल रहे, जिन्हें कई लोग ‘‘बलात्कार गिरोह’’ कहते हैं।
एपी शफीक अविनाश
अविनाश