हमास जब तक बंधकों की सूची नहीं देता, तब तक गाजा में संघर्ष विराम प्रभावी नहीं होगा: नेतन्याहू

हमास जब तक बंधकों की सूची नहीं देता, तब तक गाजा में संघर्ष विराम प्रभावी नहीं होगा: नेतन्याहू

  •  
  • Publish Date - January 19, 2025 / 11:56 AM IST,
    Updated On - January 19, 2025 / 11:56 AM IST

दीर अल-बलाह (गाजा पट्टी), 19 जनवरी (एपी) इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को कहा कि जब तक हमास द्वारा रिहा किए जाने वाले बंधकों की सूची नहीं मिल जाती, तब तक गाजा में संघर्ष विराम प्रभावी नहीं होगा।

स्थानीय समयानुसार सुबह करीब साढ़े आठ बजे संघर्ष विराम प्रभावी होने से ठीक एक घंटे पहले उन्होंने एक बयान में चेतावनी दोहराई।

हमास ने नाम सौंपने में देरी को लेकर ‘‘तकनीकी कारण’’ बताया है। उसने एक बयान में कहा कि वह पिछले सप्ताह घोषित किए गए संघर्ष विराम समझौते के लिए प्रतिबद्ध है।

एपी खारी प्रशांत

प्रशांत