इजराइल और हिज्बुल्ला के बीच संघर्ष विराम शुरू, लेबनान के लोग अपने घरों की ओर लौट रहे

इजराइल और हिज्बुल्ला के बीच संघर्ष विराम शुरू, लेबनान के लोग अपने घरों की ओर लौट रहे

  •  
  • Publish Date - November 27, 2024 / 03:39 PM IST,
    Updated On - November 27, 2024 / 03:39 PM IST

यरुशलम, 27 नवंबर (एपी) इजराइल और हिज्बुल्ला के बीच बुधवार को संघर्ष विराम शुरू हो गया।

संघर्ष विराम समझौते के उल्लंघन के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली है। हालांकि इजराइल ने कहा है कि अगर हिज्बुल्ला समझौते का पालन नहीं करता तो वह उस पर हमला करेगा।

इजराइली और लेबनानी सेना की चेतावनी के बावजूद क्षेत्र के लोग अपने सामान के साथ दक्षिणी लेबनान की ओर कार से वापस लौट रहे हैं। इजराइल और लेबनान की सेना ने क्षेत्र के निवासियों को अभी दक्षिणी लेबनान के कुछ क्षेत्रों में नहीं लौटने की चेतावनी दी थी।

अगर यह संघर्ष विराम कायम रहा तो इससे इजराइल एवं हिज्बुल्ला के बीच 14 महीने से जारी लड़ाई समाप्त हो जाएगी। हिज्बुल्ला के खिलाफ इजराइल की कार्रवाई ने सितंबर के मध्य में युद्ध का रूप ले लिया और चरमपंथी संगठन के संरक्षक ने ईरान और इजराइल को व्यापक संघर्ष में घसीटने की धमकी दी।

लड़ाई के कारण विस्थापित हुए 12 लाख लेबनानी लोगों और लेबनान की सीमा पर अपने घरों से पलायन करने वाले हजारों इजराइलियों को यह संघर्ष विराम राहत दे सकता है।

मंगलवार को घोषित संघर्ष विराम, इजराइल और हमास के बीच गाजा में लगभग 14 महीनों से जारी युद्ध को समाप्त करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। संघर्ष विराम बुधवार सुबह चार बजे शुरू हुआ।

अमेरिका-फ्रांस की मध्यस्थता में हुए समझौते को मंगलवार को इजराइल ने मंजूरी दे दी। संघर्ष विराम समझौते के तहत प्रारंभिक दो महीने तक युद्ध रोकने की बात कही गई है। समझौते के अनुसार, हिज्बुल्ला को दक्षिणी लेबनान में हथियार डालने होंगे, जबकि इजराइली सैनिकों को सीमा पर अपने क्षेत्र में लौटना होगा।

लेबनान के दक्षिणी हिस्से में लेबनान के हजारों अतिरिक्त सैनिक और संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षक तैनात किए जाएंगे जबकि अमेरिका की अगुवाई वाली एक अंतरराष्ट्रीय समिति संघर्ष विराम समझौते के अनुपालन की निगरानी करेगी।

इजराइल का कहना है कि अगर हिज्बुल्ला समझौते की शर्तों का उल्लंघन करता है तो वह उस पर हमला करने का अधिकार रखता है।

यह संघर्ष विराम समझौता गाजा में लागू नहीं हुआ है, जहां हमास अब भी कई लोगों को बंदी बनाए हुए है।

इजराइली सेना के एक प्रवक्ता अविचे अद्राई ने दक्षिणी लेबनान से विस्थापित लोगों को अभी घर नहीं लौटने की चेतावनी दी और कहा कि सेना अब भी वहां तैनात है।

लेबनान की सेना ने भी विस्थापित लोगों से अग्रिम गांवों और शहरों में लौटने से बचने की अपील की है, जहां इजराइल की सेना अब भी मौजूद है।

हालांकि, चेतावनी के बावजूद लेबनानी नागरिक दक्षिण की ओर लौटने लगे हैं।

संघर्ष विराम शुरू होने से एक दिन पहले इजराइल ने लेबनान की राजधानी बेरूत सहित विभिन्न क्षेत्रों में हवाई हमले किए। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, देश भर में हुए इन हमलों में कम से कम 42 लोग मारे गए।

एपी सुरभि अविनाश

अविनाश