पुल ढहने के चलते फंसा मालवाहक जहाज ‘डाली’ तीन महीने बाद बाल्टीमोर से वर्जीनिया रवाना हुआ

पुल ढहने के चलते फंसा मालवाहक जहाज ‘डाली’ तीन महीने बाद बाल्टीमोर से वर्जीनिया रवाना हुआ

  •  
  • Publish Date - June 24, 2024 / 07:30 PM IST,
    Updated On - June 24, 2024 / 07:30 PM IST

बाल्टीमोर (अमेरिका), 24 जून (एपी) अमेरिका में पुल ढहने के चलते फंसा मालवाहक जहाज ‘डाली’ सोमवार को बाल्टीमोर से वर्जीनिया के लिए रवाना हो गया।

यह जहाज फ्रांसिस स्कॉट पुल के खंभों से टकरा गया था, जिससे पुल ढह गया था।

चार नौकाओं से खींचे जाने के बाद 984 फुट लंबे इस मालवाहक जहाज ने सुबह करीब साढ़े आठ बजे आगे बढ़ना शुरू किया। जहाज पर बचे कंटेनर उतारने और मरम्मत के लिए इसे वर्जीनिया भेजा गया है।

मालवाहक जहाज को वर्जीनिया तक का सफर तय करने में 16 से 20 घंटे का समय लगेगा।

गौरतलब है कि 26 मार्च को सुबह बाल्टीमोर बंदरगाह से रवाना होने के कुछ ही समय बाद जहाज पुल के खंभों से टकरा गया, जिसके चलते पुल ढह गया था। इस हादसे में छह निर्माण श्रमिकों की मौत हो गई थी।

एपी शफीक सुभाष

सुभाष