उत्तरी सीरिया में कार बम विस्फोट में 19 लोगों की मौत

उत्तरी सीरिया में कार बम विस्फोट में 19 लोगों की मौत

उत्तरी सीरिया में कार बम विस्फोट में 19 लोगों की मौत
Modified Date: February 3, 2025 / 04:53 pm IST
Published Date: February 3, 2025 4:53 pm IST

दमिश्क, तीन फरवरी (एपी) सीरिया के एक उत्तरी शहर के बाहरी इलाके में सोमवार को एक कार बम विस्फोट में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। स्वास्थ्यकर्मियों ने यह जानकारी दी।

मनबीज शहर के बाहरी इलाके में कृषि श्रमिकों को ले जा रहे एक वाहन के पास एक कार में विस्फोट हो गया।

अस्पताल कर्मचारी मोहम्मद अहमद ने बताया कि 17 महिलाओं और एक पुरुष की मौत हो गई तथा इनके अलावा 15 महिलाएं घायल हुई हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है।

 ⁠

किसी भी समूह ने विस्फोट की तत्काल जिम्मेदारी नहीं ली है।

राष्ट्रपति बशर असद के दिसंबर में अपदस्थ होने के बाद भी पूर्वोत्तर अलेप्पो प्रांत के मनबीज में हिंसा की घटनाएं होती रहती हैं। ‘सीरियन नेशनल आर्मी’ के नाम से जाने जाने वाले तुर्किये समर्थित गुटों का अमेरिका समर्थित कुर्द नेतृत्व वाली ‘सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस’ के साथ टकराव जारी है।

एपी नोमान नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में