Canadian saint in custody : धर्म की आढ़ में, सांसारिक ज्ञान का प्रवचन देने के बहाने महिला अनुयायियों की आबरू लूटने का एक हैरतअंगेज मामला सामने आया हैं। पुलिस ने इस मामले में एक कनाडा के संत को हिरासत में लिया हैं। उस पर आरोप हैं की वह पहले महिला अनुयायियों से अपनी हवस मिटाता था और फिर उन्हें सांसारिक ज्ञान की बातें बताता था। पुलिस अब आरोपी कैनेडियन गुरु से पूछताछ कर रही हैं।
Canadian saint in custody : दरअसल कनाडा पुलिस को एक महिला ने शिकायत की थी की उसके गुरु ने उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया हैं। यह रिपोर्ट एडमॉन्टन में दर्ज कराई गई थी। इस मामले में जांच और पड़ताल के बाद 63 साल के गुरु जॉन डी रुइटर को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की और इस गुरु ने जब अपनी सच्चाई बयान की तो पुलिस के अधिकारी भी यह सुनकर हैरान रह गए।
Canadian saint in custody : पुलिस ने बताया हैं की रुइटर ने 2017 से 2020 जे बीच दर्जनों महिला अनुयायियों से जिस्मानी सम्बन्ध बनाये और उन्हें ज्ञान दिया। पुलिस के मुताबिक़ “आरोपी ने अपने फॉलोअर ग्रुप की कुछ महिला सदस्यों को बताया कि उसे एक आत्मा ने उनके साथ यौन गतिविधि में शामिल होने के लिए उकसाया था।” पुलिस का मानना हैं की अभी तक जो महिलाये सामने आई है और उन्होंने शिकायत दर्ज कराई हैं। उसके आधार पर इस आध्यात्मिक गुरु की गिरफ्तारी हुई हैं। आगे शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
Read more : बड़ा विमान हादसा! राजस्थान के भरतपुर में क्रेश हुआ प्लेन, वायुसेना का विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त
Canadian saint in custody : हैरानी की बात हैं की डी रुइटर अपने आपको किसी तरह का अपराधी नहीं मानता है। हालांकि, उसके सहायकों ने इस मामले में अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है। लेकिन एक प्रवक्ता, ज़ाबा वॉकर ने बीबीसी को बताया कि डी रुइटर “कानून की अदालत में इन आरोपों का सख्ती से मुकाबला करने का इरादा रखता है।”