टोरंटो, छह जनवरी (एपी) कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो लिबरल पार्टी में आंतरिक असंतोष और मतदाताओं के बीच लोकप्रियता में कमी आने के कारण जल्द ही पार्टी के नेता पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर सकते हैं, जिससे उनका कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि लिबरल पार्टी का नया नेता चुने जाने तक, 53 वर्षीय ट्रूडो प्रधानमंत्री पद पर बने रहेंगे।
हालांकि, तत्काल यह स्पष्ट होने की संभावना नहीं है कि नया प्रधानमंत्री चुने जाने के लिए देशव्यापी चुनाव कब आयोजित किये जायेंगे।
इससे पहले, मीडिया में आई खबरों में सूत्रों का हवाला देते हुए बताया गया कि यह स्पष्ट नहीं है कि ट्रूडो कब पद छोड़ेंगे, लेकिन बुधवार को होने वाली एक अहम बैठक से पहले उनके इस्तीफे की संभावना है।
ट्रूडो 2015 से कनाडा के प्रधानमंत्री हैं। वह कंजर्वेटिव पार्टी के 10 साल के शासन के बाद सत्ता में आए थे और उनके कार्यकाल की शुरूआत में, देश को उसके उदार अतीत की ओर वापस लाने के लिए उनकी सराहना की गई थी। ट्रूडो हाल के वर्षों में कई मुद्दों पर मतदाताओं के बीच बेहद अलोकप्रिय हो गए, जिसमें भोजन और आवास की बढ़ती लागत तथा बढ़ता आव्रजन शामिल हैं।
एपी शफीक सुभाष
सुभाष