कनाडा की लिबरल पार्टी नौ मार्च को करेगी प्रधानमंत्री पद के लिए अपने नये नेता की घोषणा

कनाडा की लिबरल पार्टी नौ मार्च को करेगी प्रधानमंत्री पद के लिए अपने नये नेता की घोषणा

  •  
  • Publish Date - January 10, 2025 / 11:12 AM IST,
    Updated On - January 10, 2025 / 11:12 AM IST

टोरंटो, 10 जनवरी (एपी) कनाडा की सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी नौ मार्च को अपना नया नेता चुनेगी, जो देश का अगले प्रधानमंत्री बनेगा। पार्टी के नेताओं ने बृहस्पतिवार देर रात यह जानकारी दी।

कनाडा के मौजूदा प्रधानमंत्री और लिबरल पार्टी के नेता जस्टिन ट्रूडो ने इस सप्ताह अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

नया नेता चुना जाने तक ट्रूडो प्रधानमंत्री बने रहेंगे।

लिबरल पार्टी के अगले नेता के चुनाव की दौड़ में बैंक ऑफ कनाडा के पूर्व गवर्नर मार्क कार्नी, पूर्व वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड शामिल हैं। फ्रीलैंड ने पिछले महीने वित्त मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था।

लिबरल पार्टी के अध्यक्ष सचित मेहरा ने एक बयान में कहा, “कनाडा की लिबरल पार्टी नौ मार्च को एक नया नेता चुनेगी, और 2025 का चुनाव लड़ने व जीतने के लिए तैयारी करेगी।”

एपी

जोहेब मनीषा

मनीषा