ओटावा, चार नवंबर (भाषा) कनाडा के एक पूर्व मंत्री ने प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को “सामाजिक और राजनीतिक रूप से मूर्ख व्यक्ति” करार दिया। उन्होंने कहा कि ट्रूडो कभी समझ ही नहीं पाए कि ज्यादातर सिख धर्मनिरपेक्ष हैं और वे खालिस्तान से कोई सरोकार नहीं रखना चाहते।
पूर्व प्रधानमंत्री पॉल मार्टिन की सरकार में संघीय कैबिनेट मंत्री रह चुके उज्जल दोसांझ (78) ने कनाडाई अखबार ‘नेशनल पोस्ट’ के लिए रविवार को लिखे एक लेख में कहा कि ट्रूडो के रुख ने खालिस्तानी चरमपंथियों को मजबूत किया है और उदारवादी सिखों के बीच डर का माहौल बनाया है।
दोसांझ ने ट्रूडो पर आरोप लगाया कि वह कनाडा में विशाल सिख आबादी के लिए जिम्मेदार हैं, जो दुनिया में सबसे बड़ा सिख प्रवासी समुदाय है, और “खालिस्तानी इसका इस हद तक फायदा उठा रहे हैं कि यह अलगाववादी आंदोलन अब एक कनाडाई समस्या बन गया है।”
उन्होंने कहा, “ज्यादातर सिख खालिस्तान से कोई सरोकार नहीं रखना चाहते हैं। वे सिर्फ इसलिए कुछ नहीं बोलते, क्योंकि उन्हें हिंसा और हिंसक नतीजों का डर है।”
दोसांझ ने कहा कि ट्रूडो “हकीकत में कभी समझ ही नहीं पाए कि ज्यादातर सिख धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण रखते हैं, इस तथ्य के बावजूद कि वे मंदिर जाते हैं।”
उन्होंने कहा, “खालिस्तानी बहुसंख्यक नहीं हैं और तथ्य यह है कि डर के कारण कोई भी उनके खिलाफ नहीं बोलता।”
दोसांझ ने दावा किया कि कनाडा में कई मंदिरों पर खालिस्तान समर्थकों का नियंत्रण है।
उन्होंने कहा कि यह ट्रूडो की गलतियों का नतीजा है कि “आज कनाडा के लोग खालिस्तानियों और सिख को एक मानते हैं, मानो कि अगर हम सिख हैं, तो हम सब खालिस्तानी हैं।”
दोसांझ ने दावा किया कि कनाडा में रह रहे आठ लाख सिखों में से ज्यादातर खालिस्तान आंदोलन का समर्थन नहीं करते। उन्होंने कहा, “मेरे हिसाब से पांच फीसदी से भी कम इसके समर्थन में हैं।”
भाषा पारुल प्रशांत
प्रशांत