कंबोडिया: चंद्र नववर्ष पर नकदी और भोजन बांटने के दौरान भगदड़ मची, चार लोगों की मौत

कंबोडिया: चंद्र नववर्ष पर नकदी और भोजन बांटने के दौरान भगदड़ मची, चार लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - January 23, 2025 / 04:59 PM IST,
    Updated On - January 23, 2025 / 04:59 PM IST

फोम पेन्ह, 23 जनवरी (एपी) कंबोडिया की राजधानी फोम पेन्ह में चीन के चंद्र नववर्ष के मौके पर देश के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक उद्योगपति सोक कोंग द्वारा उपहार बांटने के दौरान मची भगदड़ में बृहस्पतिवार को चार लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उपहार के रूप में लोगों को भोजन और नकदी बांटी जा रही थी।

पुलिस प्रवक्ता सैम विचिका ने बताया कि जरूरतमंदों को उपहार के रूप में 10 डॉलर नकद धन और दो किलोग्राम चावल बांटने के लिए जब उद्योगपति सोक कोंग के फोम पेन्ह स्थित परिसर के द्वार खोले गए तब सैकड़ों की संख्या में लोग इसे लेने के लिए उमड़ पड़े। उपहार लेने की होड़ में वहां भगदड़ मच गई, जिसमें कई लोग कुचले गए।

उन्होंने बताया कि कई लोग भीड़ में बेहोश होकर जमीन पर गिर गए, उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन दो महिलाएं और दो पुरुष मारे गए।

घटना के बाद अधिकारियों ने भीड़ को हटाया और उपहार बांटने का काम रोक दिया।

सोक कोंग ने होटल, कैसीनो और तेल उद्योगों सहित कई क्षेत्रों में निवेश किया है। माना जाता है कि कंबोडिया के पूर्व प्रधानमंत्री हुन सेन के साथ उनके घनिष्ठ व्यक्तिगत संबंध हैं।

सोक कोंग और राजधानी फोम पेन्ह के अन्य अमीर लोग पारंपरिक रूप से चंद्र नववर्ष के अवसर पर हर साल गरीबों को उपहार बांटते हैं। अगले सप्ताह से चंद्र नववर्ष शुरू हो रहा है।

एपी यासिर सुरभि

सुरभि