बीएसएफ ने मेघालय में बांग्लादेशी नागरिकों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम की

बीएसएफ ने मेघालय में बांग्लादेशी नागरिकों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम की

बीएसएफ ने मेघालय में बांग्लादेशी नागरिकों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम की
Modified Date: August 8, 2024 / 09:07 pm IST
Published Date: August 8, 2024 9:07 pm IST

शिलांग, आठ अगस्त (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पत्थर इकट्ठा करने के लिए मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले में घुसने के बांग्लादेशी नागरिकों के एक समूह के प्रयास को विफल कर दिया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि बुधवार दोपहर को करीब पांच-छह नौकाओं में सवार बांग्लादेशी नागरिकों के एक समूह ने पत्थर इकट्ठा करने के लिए जिले के रानीकोर इलाके में नदी के किनारे अंतरराष्ट्रीय सीमा पार की।

बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि बीएसएफ ने बांग्लादेशी नागरिकों से पहले मौखिक रूप से पीछे हटने को कहा, लेकिन उन्होंने उनकी बात नहीं मानी, जिसके बाद बीएसएफ को गोलीबारी करनी पड़ी।

 ⁠

उन्होंने बताया कि घुसपैठियों का इरादा अपनी नाव में पत्थर इकट्ठा करना था और उनके अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करते ही बीएसएफ जवानों को गोलीबारी करनी पड़ी, जिसके बाद वे वहां से भाग गए।

पड़ोसी देश में अस्थिर राजनीतिक स्थिति के मद्देनजर मेघालय और पूर्वोत्तर क्षेत्र के अन्य राज्यों में बीएसएफ ‘हाई अलर्ट’ पर है।

राज्य सरकार ने शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगा दिया है ताकि बीएसएफ पूरी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नियंत्रण रख सके और यह सुनिश्चित किया जा सके कि रात में कोई अवैध गतिविधि न हो।

राज्य सरकार ने बीएसएफ और राज्य पुलिस से प्रतिकूल सूचना मिलने के बाद भारत-बांग्लादेश सीमा पर सीमावर्ती हाट में कारोबार को भी अस्थायी रूप से रोक दिया है।

भाषा

सिम्मी नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में